रेणुका-
हिंदी डिजिटल मीडिया की बढ़ती पहुंच के पीछे एक बड़ा कारण उसकी तेज़, भावनात्मक और बोलचाल की भाषा में लिखी हेडलाइन बनती जा रही है। इसका ताज़ा उदाहरण Amarujala डॉट com की यह सुर्खी है—

“गजब कर दिया: बैंक खाते से निकासी पर लगाई रोक, फिर भी 58.50 लाख रुपये निकल गए… मुकदमा हुआ दर्ज”।

नतीजा साफ है—
तात्कालिकता, स्थानीय भाव और सांस्कृतिक टोन को मिलाकर हिंदी मीडिया ने हेडलाइन को सिर्फ खबर का प्रवेश द्वार नहीं, बल्कि सबसे बड़ा ग्रोथ टूल बना दिया है।
|