सुधीर मिश्रा-
यह हैं विजय मिश्र, ‘मिस्टर भटूरा ब्रांड’ के मालिक। इनसे कोई परिचय नहीं था। आज बेटी के कॉन्वोकेशन के सिलसिले में नोएडा आना हुआ तो बेनेट यूनिवर्सिटी जाने से पहले नाश्ता करने के लिए यहीं पर गाड़ी रोक दी।
भीतर ऑर्डर किया ही था कि विजय आए और उन्होंने परिचय दिया कि मैं सोशल मीडिया के ज़रिए आप से जुड़ा हूँ। थोड़ा भ्रम था तो बाहर आप की गाड़ी का नंबर यूपी 32 दिखा तो यकीन हो गया कि आप ही हैं। फिर गुड़ वाली बर्फी, भटूरा, कढ़ी चावल और दही जलेबी।
नाश्ते की जगह दिव्य भोज हो गया। विजय ने बताया कि दस साल पत्रकारिता करने के बाद उन्होंने अपना काम शुरू किया। अब इनके पास अलग-अलग शहरों में 16 ऐसे प्रतिष्ठान हैं और दो सौ से ज़्यादा एम्प्लॉय।


2009 में कुछ वक्त यह हिंदुस्तान लखनऊ में ट्रेनी भी थे, जब मैं वहाँ था। विजय की यह तरक्की देखकर ख़ुशी हुई और इस अचानक हुई मुलाक़ात से यह भी समझ आया कि संयोग इसे ही कहते हैं।
|