पहलगाम अटैक के बाद भारत में पाकिस्तान के एक्टर्स के खिलाफ भी कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत में बैन कर दिया। हानिया आमिर की बॉलीवुड फिल्म पर भी रोक लगा दी गई। इसी बीच अब हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन हो गया है। ऐज़ा खान और इकरा अज़ीज़ सहित कई फेमस पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम प्रोफाइल भारतीय यूजर्स के लिए बैन हो गए हैं। ये कदम भारत सरकार द्वारा यूट्यूब पर पाकिस्तानी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों (जीईसी) के कंटेंट को ब्लॉक करने की कार्रवाई के बाद उठाया गया है।
इस कदम से भारत औरके बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हो सकता है। इंडियन फैन जो लंबे समय से इन हस्तियों को पसंद और उन्हें सपोर्ट कर रहे थे, उन्हें अब इनसे जुड़े अपडेट नहीं मिल पाएंगे। जिन चैनलों पर बैन लगा है उनमें HUM TV, ARY Digital और GEO TV शामिल हैं। अब फैंस इन पर आने वाले सीरियल के नए एपिसोड नहीं देख पाएंगे। भारत के लोग बड़ी संख्या में इन हस्तियों और इनके शोज के फैन हैं। मगर अब बैन लगने के बाद उनसे जुड़ना मुश्किल हो गया है।

बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बढ़ते तनाव के कारण भारत की तरफ से कई कदम उठाए गए। सरकारी सूत्रों के अनुसार, ब्लॉक किए गएचैनल न केवल मनोरंजन कंटेंट शेयर कर रहे थे, बल्कि उन पर भड़काऊ, सामाजिक रूप से संवेदनशील और फर्जी कहानियां फैलाने का आरोप था, जिनका लक्ष्य भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियां थीं।
बता दें कि 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम के पास बैसरन मैदान में हुआ हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे खराब हमलों में से एक माना जा रहा है।

|