Railway Train Cancelled list: कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत! इस रूट की सारी ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

LHC0088 2025-10-29 14:47:17 views 950
सर्दियों की ठंड शुरू होते ही रेलवे की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। हर साल घने कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन मुश्किल हो जाता है। स्टेशन पर इंतजार करते यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है और कई बार घंटों तक ट्रेन आने का कोई पता नहीं चलता। इस मौसम मेंविजिबिलिटी कम होने से ट्रेनें देरी से चलती हैं या फिर रद्द करनी पड़ती हैं। रेलवे हर साल इस परेशानी से निपटने के लिए नई तकनीकें अपनाने की कोशिश करता है, लेकिन कोहरा अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। इस बार भी ठंड बढ़ते ही कई ट्रेनों के टाइम टेबल बिगड़ गए हैं।



कुछ ट्रेनें रद्द की जा रही हैं, तो कुछ को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया गया है। यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ने वैकल्पिक इंतजाम करने की बात कही है, लेकिन सफर का इंतजार अब भी मुश्किल बना हुआ है।



कोहरे में दिखी सिग्नल की मुश्किल




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-s-cloud-seeding-experiment-experts-call-for-tackling-emission-sources-dismiss-quick-fix-article-2241805.html]Delhi’s Cloud Seeding: फेल रहा दिल्ली में क्लाउड-सीडिंग का प्रयोग, एक बूंद नहीं हुई बारिश, विशेषज्ञों ने सरकार को टिकाऊ उपाय अपनाने की दी सलाह
अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 9:57 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/china-india-hold-in-depth-talks-on-western-border-control-agree-to-maintain-dialogue-communication-article-2241594.html]India-China: भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव घटाने को लेकर बड़ी पहल, सीमा विवादों पर दोनों देशों के बीच होगी हाई लेवल की बातचीत
अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 8:58 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/cyclone-montha-update-hits-andhra-pradesh-1-dead-thousands-evacuated-imd-warns-of-heavy-rain-in-odisha-up-bihar-article-2241145.html]Cyclone Montha: \“मोंथा\“ चक्रवात ने आंध्रा में मचाई भयंकर तबाही, यूपी-बिहार समेत 10 राज्यों में जारी हुआ आफत का अलर्ट
अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 7:43 AM

रेलवे ने हर साल की तरह इस बार भी कोहरे के मौसम से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक और सुरक्षा उपकरण लगाए हैं, ताकि ट्रेनों की देरी और रद्द होने की समस्या कम हो सके। लेकिन घने कोहरा से निपटना अब भी रेलवे के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद ट्रेनें समय पर नहीं चल पातीं और यात्रियों को कैंसिलेशन व देरी की परेशानी झेलनी पड़ती है।



दिसंबर से फरवरी तक रहेंगी कई ट्रेनें बंद



अगर आप आने वाले महीनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो ये खबर आपके लिए अहम है। रेलवे ने इस बार भी सर्दियों के दौरान कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक कई लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं चलेंगी। इनमें सहारनपुर-दिल्ली रूट की प्रमुख ट्रेन जालंधर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी शामिल है, जो 1 मार्च 2026 तक बंद रहेगी।



यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान



रेलवे का ये फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि कोहरे में दुर्घटनाओं से बचा जा सके। हालांकि इससे यात्रियों को असुविधा जरूर होगी, खासकर उन लोगों को जिन्होंने पहले से टिकट बुक कर रखी है। सहारनपुर स्टेशन के वरिष्ठ अधीक्षक ए.के. त्यागी ने बताया कि रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने की तैयारी में है, ताकि उनकी यात्रा पर असर कम से कम पड़े।



कोहरे के कारण रद्द रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट



सर्दियों के मौसम में निम्नलिखित ट्रेनें अस्थायी रूप से बंद रहेंगी



12207 काठगोदाम-जम्मू एक्सप्रेस



12208 जम्मू-काठगोदाम एक्सप्रेस



14681 दिल्ली-जालंधर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस



14682 जालंधर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस



12317 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस



12318 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस



12357 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस



12358 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस



14523 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस



14524 बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस



14605 जम्मू-ऋषिकेश एक्सप्रेस



14606 ऋषिकेश-जम्मू एक्सप्रेस



14615 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस



14616 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस



14617 अमृतसर-पूर्णिया जनसेवा एक्सप्रेस



14618 पूर्णिया-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस



कोहरे की चुनौती बनी



जिन यात्रियों ने दिसंबर से फरवरी के बीच सफर की योजना बनाई है, वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का शेड्यूल और स्टेटस रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर जरूर चेक करें। रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए वैकल्पिक ट्रेनों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई है।



Cyclone Montha: \“मोंथा\“ चक्रवात ने आंध्रा में मचाई भयंकर तबाही, यूपी-बिहार समेत 10 राज्यों में जारी हुआ आफत का अलर्ट
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
134327

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.