search
 Forgot password?
 Register now
search

गणतंत्र दिवस पर मुरादाबाद में 60 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, 6 इंस्पेक्टरों को भी मिलेगा पदक

cy520520 6 hour(s) ago views 732
  



जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जिले के अलग-अलग थानों और इकाइयों में तैनात छह इंस्पेक्टर समेत कुल 60 पुलिसकर्मियों को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

इनमें 19 पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और 41 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उनके अनुकरणीय कार्य, कर्तव्यनिष्ठा और सराहनीय सेवा के लिए दिया जा रहा है। गृह मंत्रालय की ओर से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों की सूची जारी कर दी गई है।

अति उत्कृष्ट सेवा पदक उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा, मुकेश कुमार यादव, मोहम्मद तसलीम, दामोदार सिंह, मंगल सिंह, इतवारी सिंह, कमला पाल, हरेंद्र कुमार व हेड कांस्टेबल मोहम्मद आरिफ, अनिल कुमार शर्मा, अशफाक अहमद, नवाब हसन, राजीव कुमार शर्मा, जबर सिंह, प्रताप सिंह, अमरीश कुमार, धीरेंद्र सिंह, ऋषिपाल सिंह, अरविंद कुमार को मिलेगा। वहीं उत्कृष्ट सेवा पदक इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना, रविंद्र प्रताप सिंह, संजय कुमार पांचाल, विवेक शर्मा, विनोद कुमार, जयपाल सिंह ग्वाल, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, सुनील कुमार, माधवी प्रसाद, नौरतन सिंह, वीरपाल, मुकीश खा, शूरवीर सिंह, कमलेश यादव, मोहम्मद हासिम, अमित कुमार, देवेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, मनीष कुमार सिरोही, मनोज कुमार शर्मा, अजय कुमार, सुशील कुमार, अरुण कुमार, सुधीर सिरोही, राम आसरे शर्मा, मुकेश कुमार गौतम, रनवीर सिंह, किशनलाल, आफाक हुसैन, अजेंद्र सिंह, परवेज अली, सुदामा यादव, आशीष कुमार सिंह, अंकित कुमार शर्मा, अनिल कुमार, राजीव कुमार, इमदाद हुसैन, कौशलेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, ललित कुमार, आफाक खां, संजय कुमार को सम्मानित किया जाएगा।
कटघर इंस्पेक्टर विनोद कुमार

वर्तमान में कटघर इंस्पेक्टर विनोद कुमार को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह साल 2001 में यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर भर्ती हुए थे। मूल रूप से इंस्पेक्टर गाजियाबाद के निवासी है। परिवार में दो भाई और दो बहनें। जबकि इनके पिता किसान है। यह साल 2016 में इंस्पेक्टर बने थे।
इंस्पेक्टर जयपाल सिंह ग्वाल

वर्तमान में कुंदरकी थाने में निरीक्षक पद पर तैनात इंस्पेक्टर जयपाल सिंह ग्वाल भी उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होंगे। यह मूल रूप से उत्तराखंड के धारचूला पिथौरागढ़ के निवासी है। यह साल 2001 में उपनिरीक्षक पद पर भर्ती हुए थे। पिता किसान है तो परिवार में चार बहनें और दो भाई है।
एसआइटी इंस्पेक्टर संजय कुमार पांचाल

वर्तमान समय में एसआइटी टीम में शामिल इंस्पेक्टर संजय कुमार पांचाल मूल रूप से सहारनपुर के निवासी है। यह साल 2001 में उपनिरीक्षक पद पर भर्ती हुए थे। साल 2016 में यह इंस्पेक्टर बने और अब इन्हें उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। परिवार में दो बेटे, एक बेटा और माता पिता है। पिता किसान है।
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना

वर्तमान में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर पर तैनात मनीष सक्सेना को भी उत्कृष्ट सेवा पदक सम्मान मिलेगा। मूल रूप से कन्नौज निवासी मनीष सक्सेना के पिता भी यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए है। एक भाई थे उनका निधन हो गया। दो बहन यूएस में रहती है। यह साल 2000 में उपनिरीक्षक पद पर यूपी पुलिस में चयनित हुए थे।
इंस्पेक्टर साइबर सेल विवेक शर्मा

वर्तमान में साइबर सेल में तैनात इंस्पेक्टर विवेक शर्मा को भी उत्कृष्ट सेवा पद मिलेगा। यह साल 2001 में यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर चयनित हुए थे। साल 2016 में प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर हुए। इनके पिता डिप्टी एसपी से सेवानिवृत्त है। परिवार में माता पिता के अलावा एक बेटा और बेटी है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153030

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com