LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 329
मॉडल शॉप फायरिंग कांड में पुलिस की कई टीमें अलर्ट। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। माॅडल शाॅप के पास हुई फायरिंग की घटना के बाद से फरार चल रहे आकाश वर्मा उर्फ बंटी की लोकेशन बरेली के पास मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। कैंट थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बंटी लगातार ठिकाने बदल रहा है, जिससे उसकी गिरफ्तारी में दिक्कत आ रही है, लेकिन सर्विलांस और तकनीकी निगरानी के जरिए उसकी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
आरोपित आकाश वर्मा उर्फ बंटी देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र का रहने वाला है और इस मामले की मुख्य आरोपित अंशिका सिंह का करीबी है। घटना के बाद से ही वह भूमिगत हो गया था। हालिया तकनीकी जांच में उसकी अंतिम लोकेशन बरेली के आसपास मिली है।
इसी इनपुट के बाद पुलिस ने संबंधित जिलों को अलर्ट कर दिया है और अंतरजनपदीय समन्वय के साथ छापेमारी की जा रही है। इस फायरिंग कांड में मुख्य आरोपित अंशिका सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
आरोप है कि रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में अंशिका ने जंगल सिकरी में रहने वाले अस्पताल के मैनेजर विशाल मिश्रा पर गोली चलाई थी। हालांकि गोली विशाल मिश्रा को न लगकर उनके चालक अमिताभ को लग गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। फिलहाल घायल चालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- अंशिका सिंह फायरिंग केस: पुलिस की जांच में खुले कई राज, जेल में फूट-फूट कर रोई
यह है मामला
20 जनवरी को जंगल सिकरी का रहने वाला विशाल मिश्रा अपने चालक अमिताभ व सहयोगी शैलेश के साथ सिंघड़िया माडल शाप पर पहुंचा था। आरोप है कि कुछ देर बाद हरपुर बुदहट के झुड़िया बाबू गांव की रहने वाला अंशिका सिंह साथी आकाश वर्मा उर्फ बंटी व चार अन्य के साथ पहुंची। विशाल का आरोप है कि झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर अंशिका उससे 50 हजार रुपये मांग रही थी।
वह 20 हजार रुपये लेकर आया था। इससे पहले भी 12 हजार रुपये दे चुका था। रुपये कम होने पर उसने मारपीट करने के साथ ही पिस्टल से गोली चला दी तो अमिताभ के पेट में जा लगी। स्थानीय लोगों की मदद से विशाल ने अंशिका को पकड़ लिया। कैंट पुलिस ने आरोपितों पर रंगदारी मांगने,हत्या की कोशिश करने,धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। |
|