search
 Forgot password?
 Register now
search

यूपी के इस जिले में ₹1.35 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, लोगों को जाम से मिलेगी निजात

Chikheang 12 hour(s) ago views 936
  

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, इटावा। शहर की सड़कों पर बढ़ते वाहनों और तेजी से फैलती आवासीय कॉलोनियों के कारण ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर मुख्य बाजार की ओर जाने वाला नौरंगाबाद चौराहा से तिकोनिया नगर पालिका चौराहा और सीओ सिटी जिला पंचायत कार्यालय चौराहा को जोड़ने वाला मार्ग अक्सर जाम से जूझता रहता है।

इसी मार्ग पर स्थित कहारन पुल वर्षों पुराना होने के साथ ही संकरा भी है, जिसके कारण पीक आवर्स में वाहन रेंगते नजर आते हैं। लोगों को रोजाना लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए अब इस पुल के पुनर्निर्माण की कवायद शुरू होने जा रही है।

यहां पुराने ढांचे की जगह बॉक्स कलवर्ट का निर्माण कराया जाएगा, जिस पर करीब 1.35 करोड़ रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यातायात सुचारू होने के साथ ही बाजार और आसपास की कालोनियों तक पहुंच आसान होने की उम्मीद है।

कहारन पुल बनाए जाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग खंड एक को सौंपी गई है, निर्माण कार्य एक साल के अंदर पूरा करना होगा। लोक निर्माण विभाग सड़क के नीचे से पानी निकालने के लिए सबसे पहले आयताकार कंक्रीट का ढांचा बनवाएगा, जिसे बॉक्स कलवर्ट कहते हैं।

यह भी पढ़ें- अब स्मार्ट फोन करेगा सर्वाइकल कैंसर की पहचान...IIT कानपुर और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने तैयार किया AI एप

पुल के बन जाने से लोगों को मुख्य बाजार, नगर पालिका, जिला पंचायत कार्यालय, कोतवाली, सीओ सिटी कार्यालय जाने में सुविधा मिलेगी और उन्हें जाम से राहत मिलेगी। साथ ही बरसात में जलनिकासी में होने वाली समस्या भी दूर होगी।



बॉक्स कलवर्ट बनाए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है, पूरा होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, इसकी अवधि एक वर्ष है। काफी पुरानी पुलिया है जो संकरी है इस वजह से बरसात में जलनिकासी की समस्या होती है। इसके बन जाने से काफी समस्या दूर हो जाएगी।


                                                                 मलिखान सिंह, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154480

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com