गाजीपुर में एनआरआई से मोती महल फ्रेंचाइजी के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। आस्ट्रेलिया में रह रहे एक एनआरआई युवक से प्रतिष्ठित रेस्तरां ब्रांड मोती महल की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा को शिकायती पत्र दिया है।
हरियाणा के सेक्टर-4 रोहतक निवासी संदीप कुमार जो वर्तमान में आस्ट्रेलिया के कैनबरा शहर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व उनकी जान-पहचान सैदपुर के मुड़ियार निवासी शलभ सिंह से हुई थी। जनवरी 2024 में भारत आने पर गाजीपुर में मुलाकात हुई। इसके बाद सितंबर 2024 में आरोपित ने गाजीपुर शहर में मोती महल फ्रेंचाइजी खोलने की योजना बताई और साझेदारी का प्रस्ताव दिया।
पीड़ित के अनुसार उसने कुछ कागजात दिखाकर फ्रेंचाइजी की बातचीत अंतिम चरण में होने का दावा किया। विश्वास में आकर संदीप कुमार ने आनलाइन माध्यम से अपने बैंक खाते से दस लाख रुपये शलभ के खाते में ट्रांसफर कर दिए। साथ ही साझेदारी से जुड़े कागजात तैयार कराने के लिए पहचान पत्रों की प्रतियां भी दे दीं।
काफी समय बीत जाने के बाद न तो रेस्तरां खोला गया और न ही किसी प्रकार के कागजात तैयार किए गए। पूछने पर वह टालमटोल करता रहा। बाद में जांच करने पर पता चला कि वह पहले भी कई लोगों से इसी तरह धनराशि ले चुका है।
आरोप है कि जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने जान-माल की धमकी देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कही और रुपये लौटाने से साफ इनकार कर दिया। संदीप ने पुलिस अधीक्षक से शलभ सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 10 लाख रुपये ब्याज सहित दिलाए जाने की मांग की है। |
|