search
 Forgot password?
 Register now
search

भीषण सड़क हादसे में भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष के इकलौते बेटे समेत तीन की मौत

Chikheang 3 hour(s) ago views 501
  





भीषण सड़क हादसे में भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष के इकलौते बेटे समेत तीन की मौत  

- बुलंदशहर के गुलावठी में डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर ट्रक से भिड़ी कार

- मरने वालों में अंकित उपाध्यक्ष संजय त्यागी का बेटा, एमएलसी अश्वनी त्यागी है चाचा  

- अन्य मृतकों में अंकित का पीएसओ और उनके द्रोण अस्पताल का डाक्टर शामिल  

संवाद सूत्र, गुलावठी/मेरठ : मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर सोमवार देर रात अनियंत्रित क्रेटा कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार मेरठ के अंकित त्यागी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अंकित भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष संजय त्यागी का इकलौता पुत्र व एमएलसी अश्वनी त्यागी का भतीजा है। अन्य मृतकों में अंकित का पीएसओ और उन्हीं के द्रोण अस्पताल का डाक्टर शामिल है। सभी लोग पोल्ट्री फार्म देखकर मेरठ लौट रहे थे। अंकित व डा. आशुतोष घर के इकलौते बेटे थे।  



सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर सफेद रंग की क्रेटा कार बुलंदशहर से मेरठ की ओर जा रही थी। कार जैसे ही गुलावठी क्षेत्र के चिड़ावक कट के पास पहुंची तो अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर से उछलकर दूसरी ओर पहुंच गई और ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस व एनएचएआइ की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। थाना गुलावठी पुलिस, दमकल व अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवायां जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के डिफेंस एन्कलेव निवासी 37 वर्षीय अंकित त्यागी पुत्र संजय त्यागी, उनके पीएसओ महेश कुमार निवासी जसनावली खुर्द कोतवाली देहात बुलंदशहर व रोहटा थाना क्षेत्र के डालमपुर निवासी 38 वर्षीय डा. आाशुतोष के रूप में हुई। आशुतोष संजय त्यागी के द्रोण हास्पिटल सरधना में चिकित्सक थे। संजय के पिता भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं, जबकि चाचा अश्वनी त्यागी एमएलसी हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौत की सूचना मिलते ही अंकित समेत अन्य के स्वजन में कोहराम मच गया। संजय त्यागी का सरधना में द्रोण स्कूल भी है।  



हादसे की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद और सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा मौके पर पहुंचे। हादसे के कारण काफी देर तक हाईवे में जाम लगा रहा। कुछ समय के लिए पुलिस को यातायात डायवर्ट करना पड़ा। क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर पुलिस ने एक घंटे बाद यातायात सुचारु कराया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसा प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार के कारण कार के अनियंत्रित होने से हुआ प्रतीत होता है। शव पोस्टमार्टम के लिए बुलंदशहर भेजे गए हैं। देर रात तीनों के स्वजन व एमएलसी अश्वनी त्यागी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। अंकित के गांव महादेव में भी शोक की लहर दौड़ गई। डा आशुतोष के गांव डालमपुर में भी सांत्वना देने वालों का तांता लग गया।  



----------

120 से अधिक थी कार की स्पीड

गुलावठी : इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिस तरह से क्रेटा कार डिवाइडर से उछलकर दूसरी ओर गई और ट्रक से टकराई उससे अनुमान लगाया जा रहा है उस वक्त कार की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति धंटा से अधिक थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस व एनएचएआइ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। यह पता नहीं चल सका कि कार कौन चला रहा था और कौन कहां बैठा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि कार सवारों ने शीट बेल्ट नहीं लगाई थी। एयरबैग जरूर खुले लेकिन किसी की जान नहीं बच सकी।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154599

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com