टीवीके प्रमुख विजय। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के करूर भगदड़ मामले में सीबीआइ की दूसरे दौर की पूछताछ में जांच एजेंसी के मुख्यालय पर सोमवार को टीवीके प्रमुख और अभिनेता जोसेफ विजय से छह घंटे तक सवाल-जवाब का दौर चला। विजय से दिन भर एक उप अधीक्षक रैंक के अधिकारी की अगुवाई में भ्रष्टाचार निरोधक विंग के अधिकारियों की एक टीम ने पूछताछ की है।
अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता से राजनेता बने विजय से पहले 12 जनवरी को सीबीआई मुख्यालय में छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। उन्हें 13 जनवरी को फिर से आने के लिए कहा गया था, लेकिन अभिनेता ने पोंगल के कारण एक और तारीख मांगी।
6 घंटे तक सीबीआई मुख्यालय में रहे विजय
विजय सुबह लगभग 10:20 बजे लक्जरी एसयूवी की एक फ्लीट के साथ सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। वह शाम के पांच बजे के बाद वहां से निकले। सीबीआई कार्यालय के बाहर मौजूद टीवीके पार्टी के नेता सीटी निर्मल कुमार ने पत्रकारों से कहा कि वे जांच में सहयोग कर रहे हैं। कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं जो सच नहीं हैं।
किन सवालों से हुआ विजय का सामना?
कुमार ने बताया, \“\“हम जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। कृपया किसी भी गलत जानकारी फैलाने से बचें। उन्हें (विजय) फिर से नहीं बुलाया गया है।\“\“ अधिकारियों ने बताया कि विजय से एक उप अधीक्षक रैंक के भ्रष्टाचार निरोधक विंग अधिकारी की अगुवाई में रैली के निर्णय लेने, उनकी देरी के कारण, भाषण की निरंतरता, चल रहे अराजकता के बारे में उनकी जानकारी, भीड़ की संख्या और प्रबंधन में कमी से संबंधित कई सवाल पूछे गए।
व्यक्तियों की भूमिका को आरोप पत्र में शामिल करने का निर्णय केवल अभिनेता, उनकी पार्टी के वरिष्ठ राजनीतिक अधिकारियों और रैली को मंजूरी देने और प्रबंधन में शामिल पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बयानों के गहन विश्लेषण के बाद लिया जाएगा।
जांच एजेंसी ने एसआईटी से तमिलनाडु के करूर के इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अपने हाथ में लिया। 27 सितंबर की भगदड़ में 41 लोगों की जान गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें: करूर भगदड़ मामले में एक्टर विजय से सीबीआई ने की पूछताछ, टीवीके की भूमिका से किया इनकार |
|