search
 Forgot password?
 Register now
search

Gift Nity में तेजी से शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत की उम्मीद, ITC Hotels-टाटा कैपिटल और हैवेल्स समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Chikheang 11 hour(s) ago views 818
  

आज कौन-कौन से शेयरों में दिख सकता है एक्शन?



नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market Today) में पॉजिटिव शुरुआत हो सकती है। दरअसल सुबह गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) साढ़े 7 बजे के करीब 32 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 25,599 पर है। निवेशक विदेशी बाजारों पर करीब से नजर रख सकते हैं। एशिया और अमेरिका के ट्रेंड सेशन के दौरान निवेशकों के सेंटिमेंट को प्रभावित कर सकते हैं। करेंसी की चाल और कमोडिटी की कीमतें भी ध्यान खींच सकती हैं, क्योंकि ट्रेडर ग्लोबल मार्केट के माहौल का जायजा लेंगे। आइए जानते हैं आज कौन से शेयरों में एक्शन दिख सकता है।

आज आने वाले तिमाही नतीजे - ITC होटल्स, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, साइएंट DLM, गुजरात गैस, इंडियामार्ट इंटरमेश, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, रैलीस इंडिया, SRF, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), यूनाइटेड स्पिरिट्स और विक्रम सोलर आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी।

Q3 Results

LTIMindtree - मुनाफा 11.7% गिरकर ₹959.6 करोड़ रहा, जबकि पहले यह ₹1,086.7 करोड़ था। रेवेन्यू 11.6% बढ़कर ₹10,781 करोड़ हो गया, जबकि पहले यह ₹9,660.9 करोड़ था।

Tata Capital - मुनाफा 20.4% बढ़कर 1,264.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 1,050.4 करोड़ रुपये था। नेट इंटरेस्ट इनकम 20.5% बढ़कर 3,314.8 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पहले यह 2,749.8 करोड़ रुपये थी।

Havells - मुनाफा 8% बढ़कर 300.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 278.3 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 14.3% बढ़कर 5,587.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 4,889 करोड़ रुपये था।

Ceat - मुनाफा 60.4% बढ़कर 155.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 97.1 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 26% बढ़कर 4,157 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 3,299.9 करोड़ रुपये था।

Oberoi Realty - मुनाफा 0.7% बढ़कर ₹622.6 करोड़ हुआ, जबकि पहले यह ₹618.4 करोड़ था। रेवेन्यू 5.8% बढ़कर ₹1,492.6 करोड़ हुआ, जबकि पहले यह ₹1,411.1 करोड़ था।

Aditya Birla Fashion and Retail - एक इन्वेस्टर ब्लॉक डील के जरिए आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल में 3% तक हिस्सेदारी बेच सकता है, जिसका ऑफर साइज $32 मिलियन और फ्लोर प्राइस 65.78 रुपये प्रति शेयर होगा।

UPL - कंपनी की सब्सिडियरी, एडवेंटा एंटरप्राइजेज ने IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है।

HPCL - HPCL ने 10 साल की अवधि के लिए लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) खरीदने के लिए अबू धाबी गैस लिक्विफैक्शन कंपनी (ALNG), UAE के साथ एक सेल परचेज एग्रीमेंट (SPA) साइन किया है। ALNG, ADNOC गैस की सब्सिडियरी कंपनी है।

ये भी पढ़ें - BCCL Listing Price: भारत कोकिंग कोल की धमाकेदार लिस्टिंग, डेब्यू पर ही निवेशकों का पैसा कर दिया दोगुना

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154899

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com