प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण बाराबंकी। सूरतगंज में सरयू नदी पर पुल बन जाने से बाराबंकी, सीतापुर और बहराइच सीधे जड़े जाएंगे। पुल निर्माण की मंजूरी मिल गई है।
पुल का निर्माण हेतमापुर के फरूहाघाट में होना है। सरयू नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर हो रहे पत्राचार की फाइल पर शासन की अंतिम मुहर लग गई है। कार्ययोजना में सम्मिलित कर लिया गया है। अब लोगों को सरयू नदी पार करना आसान होगा।
सरयू नदी पर बनने वाले पुल की लंबाई 2394 मीटर है। अतिरिक्त पहुंच मार्ग सुरक्षात्मक कार्य की प्रारंभिक लागत 47139.76 लाख रुपये का प्रस्तावित है। यह पुल राज्य सेतु निगम बनाएगा।
सरयू नदी का पुल फरुहाघाट से बहराइच के गांधीगंज कैसरगंज में गिरेगा। सीतापुर और विधानसभा कुर्सी के लोग आसानी से बहराइच पहुंच पाएंगे। अभी सीतापुर और कुर्सी विधानसभा के लोग रामनगर होते हुए जरवल रोड वाया बहराइच जाते हैं। सेतु के निर्माण से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी घट जाएगी, पांच लाख लोगों को सेतु का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें- रेल यात्री ध्यान दें! 26 जनवरी से लखनऊ जंक्शन से नहीं बल्कि इस स्टेशन से चलेगी पुष्पक एक्सप्रेस, नया शेड्यूल जारी |