search
 Forgot password?
 Register now
search

क्यों खराब डाइट से भी ज्यादा जानलेवा है 6 घंटे से कम नींद? समय से पहले ले सकती है आपकी जान

Chikheang 1 hour(s) ago views 214
  

जिम और डाइट सब बेकार, अगर नींद है खराब (Image Source: AI-Generated)  



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम अक्सर अपनी डाइट और स्टेप काउंट्स को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं, लेकिन नए शोध बताते हैं कि हम सेहत के सबसे जरूरी और जानलेवा स्तंभ को नजरअंदाज कर रहे हैं और वह है हमारी नींद।

अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार के अनुसार, लगातार खराब नींद (6 घंटे से कम) जल्दी मौत का एक बड़ा कारण बन सकती है। यह खतरा खराब खान-पान या फिजिकल एक्टिविटी की कमी से भी ज्यादा गंभीर हो सकता है। आइए, विस्तार से समझते हैं इस बारे में।

  

(Image Source: AI-Generated)
नींद के दौरान होती है आपके दिमाग की सफाई

न्यूरोलॉजिकल नजरिए से देखें तो नींद केवल आराम नहीं है। जब आप सोते हैं, तो आपके दिमाग का \“वेस्ट क्लीयरेंस सिस्टम\“ (जिसे गलिम्फैटिक सिस्टम कहा जाता है) सक्रिय हो जाता है। यह सिस्टम दिमाग से \“बीटा-एमिलॉयड\“ जैसे न्यूरोटॉक्सिन्स या टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। अगर आप पर्याप्त नहीं सोते हैं, तो यह सफाई नहीं हो पाती और आपका दिमाग सचमुच अंदर से \“गंदा\“ रह जाता है।


Why 5 hours of sleep is riskier than a skipped workout.

We often obsess over our diet and step counts, but new research suggests we are ignoring the most lethal pillar of health: Sleep.

A landmark study (2025) comparing lifestyle risk factors has revealed a startling… pic.twitter.com/aF4DKXxege — Dr Sudhir Kumar MD DM (@hyderabaddoctor) January 12, 2026

नींद की कमी का \“ट्रिपल थ्रेट\“

नींद की कमी शरीर पर तीन तरह से हमला करती है:

  • मेटाबॉलिक: यह कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) और घ्रेलिन (भूख बढ़ाने वाला हार्मोन) के स्तर को बढ़ा देती है। इससे इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ता है और मोटापे का खतरा पैदा होता है।
  • कार्डियोवैस्कुलर: सामान्य रूप से रात में ब्लड प्रेशर कम होना चाहिए, लेकिन नींद की कमी इसे कम नहीं होने देती। इससे दिल पर अनावश्यक दबाव पड़ता है।
  • न्यूरोलॉजिकल: यह आपकी सोचने-समझने की क्षमता को तेजी से कम करती है और स्ट्रोक का खतरा बढ़ा देती है।

डॉक्टर की राय

डॉक्टर का कहना है कि आप नींद के कर्ज को दौड़कर या अच्छी डाइट लेकर नहीं चुका सकते। यानी, अगर आप कम सो रहे हैं, तो जिम में पसीना बहाना या सलाद खाना उस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता। इसके लिए आपको अपने स्लीप साइकिल पर ही काम करने की जरूरत पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- पता चल गया लंबी उम्र का राज, रोज सिर्फ 5 मिनट की एक्स्ट्रा नींद और 2 मिनट की वॉक बदल देगी आपकी जिंदगी

यह भी पढ़ें- रात 11 बजे के बाद तक जागना बढ़ा सकता है कमर की चौड़ाई, डाइट और एक्सरसाइज से भी नहीं होगा वजन कम
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154899

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com