केशव त्यागी , हापुड़। कोतवाली नगर में तैनात महिला कांस्टेबल के साथ कमरे में घुसकर पति ने जबरन आप्रकृतिक यौन संबंध बनाए। 20 लाख रुपये की मांग कर उसे बेरहमी से पीटा। राॅड से हमला व गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया।
शोर मचाने पर आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गया। आरोप है कि पति व ससुराल पक्ष के लोग काफी समय से पीड़िता का उत्पीड़न करते आ रहे हैं। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला मेरठ के रोहटा रोड की विवाहिता ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला सिपाही है। वर्तमान में वह हापुड़ नगर कोतवाली में तैनात है। 30 नवंबर 2025 को उसकी शादी जिला मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर के गांव कुटवा के सागर के साथ हुई थी।
शादी के कुछ समय बाद से ही पति, सास कविता उर्फ कृष्णा, ननद नेहा उर्फ साक्षी, देवर कपिल और चाचिया ससुर सोनू ने अतिरिक्त दहेज में 20 लाख रुपयों की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर गाली-गलौज की, मारपीट और हत्या की धमकी दी जाने लगीं।
शादी के बाद दूसरी रात से ही पति ने शराब पीकर उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। जिससे पीड़िता को आंतरिक संक्रमण हो गया। मामले की जानकारी के बाद पीड़िता का इलाज तक नहीं कराया गया।
17 जनवरी 2026 की रात को सागर शराब पीकर मुरादाबाद से हापुड़ कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित उसके कमरे में घुस आया। आरोपित ने पीड़िता की मर्जी के बिना अप्राकृतिक संबंध बनाए। 20 लाख रुपये की मांग की और मना करने पर लात-घूंसे, लोहे की राड से पीटा।
गला दबाकर हत्या की कोशिश की। जान बचाकर पीड़िता कोतवाली पहुंची और पुलिस को जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मामले में पांचों नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- दो दिन मेरठ दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा |
|