जालंधर से फिल्लौर लौट रहे एक परिवार की कार डिवाइडर से टकरा गई (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, जालंधर। जालंधर से फिल्लौर हाइवे एक शादी से घर लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराई और रेलिंग हुई कार से आर पार हो गई। हादसे के दौरान कार क्षतिग्रस्त हो गई और परिवार बाल बाल बचा। रेलिंग के बीच फँसी हुई गाड़ी को देख राहगीरों ने सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम को सूचित किया और पुलिस टीम जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार लोग फिल्लौर में शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे कि जब वह कार आर्मी कैंप के पास पहुंची तो सामने से आ रहे किसे वाहन की तेज रोशनी पड़ने के कारण ड्राइवर को आगे स्पष्ट नहीं दिखा, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई। घटना के दौरान कार में महिलाएं और बच्चे सवार थे। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन हादसे में कार का नुकसान हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और परिस्थितियों का जायजा लेकर क्षतिग्रस्त कार को साइड पर करवाया गया। सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि कार में सवार लोग बलाचौर साइड से फिलौर विवाह समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ, तभी हादसा किस्मत ने साथ दिया कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। |
|