
X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ भारत समेत दुनियाभर में अचानक डाउन हो गया है. इसकी वजह से लाखों यूजर्स घंटों परेशान रहे. Downdetector.com के मुताबिक, मंगलवार को दुनिया भर में हजारों यूजर्स के लिए ‘X’ डाउन हो गया था, जिन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की. Downdetector कई सोर्स से स्टेटस रिपोर्ट इकट्ठा करके आउटेज को ट्रैक करता है, जिसमें यूजर रिपोर्ट भी शामिल है. भारत में, रात 8:30 बजे तक 2,000 से ज्यादा यूजर्स ने प्लेटफॉर्म में आउटेज की रिपोर्ट की थी.
Downdetector के मुताबिक, अमेरिका से X में दिक्कतों की 22,900 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गई. अमेरिका के अलावा, UK में 7,000 से ज्यादा यूजर्स और कनाडा में 2,500 से ज्यादा यूजर्स के लिए भी X डाउन था. Downdetector पर आउटेज की रिपोर्ट सबमिट करने वाले यूजर्स में से 59 प्रतिशत ने ऐप में समस्या बताई, 33 प्रतिशत ने वेबसाइट में जबकि 8 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन की समस्या बताई.
|