.
महानिदेशक ने बटालियन में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं, भवनों एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बटालियन में मौजूद सभी फौजी अधिकारियों एवं जवानों के साथ मुलाकात की साथ ही मौजूद सिविल कर्मियों से भी मुलाकात की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बटालियन की व्यवस्था को संतोषजनक बताया।
उन्होंने कहा कि एनसीसी भारत के युवाओं को एकता एवं अनुशासन के सूत्र में पिरोना की अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है। जहां युवा अनुशासन तो सीखते ही हैं अपितु अनेकता में एकता जो हमारे भारत का सूत्र है, को बारीकी से समझने का मौका भी मिलता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी में कैडेट ना केवल फौजी बारीकियों को सीखते हैं अपितु सामाजिक सरोकार या था रक्तदान अपने आसपास की साफ-सफाई एवं गरीब बच्चों को पढ़ाना जैसी चीजों में भी आगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि यक्ष्मा उन्मूलन में एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड महत्वपूर्ण काम कर रही है।

|