Instagram ने भारतीय क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर AI तकनीक से लैस वॉइस ट्रांसलेशन और लिप-सिंकिंग फीचर का विस्तार कर पांच भारतीय भाषाओं को जोड़ा है। इस अपडेशन से क्रिएटर्स के लिए क्रिएटिव Reels बनाना आसान हो जाएगा और यूजर्स भी अपनी भाषा में रील देख पाएंगे। इससे क्रिएटर और यूजर के बीच तालमेल भी बेहतर होगा। बता दें कि पिछले साल नवंबर 2025 में House of Instagram इवेंट में फीचर का ऐलान किया गया, तब इनमें केवल हिंदी का सपोर्ट दिया गया था।
सोशल मीडिया जाइंट Instagram ने नवंबर 2025 में रील, कैप्शन और इन-वीडियो फॉन्ट के लिए हिंदी भाषा का सपोर्ट दिया था। अब कंपनी ने डबिंग और लिंक-सिंकिंग के लिए बंगाली, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषा का सपोर्ट दिया है। इससे क्रिएटर्स को रीच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कंपनी का कहना है कि डब वीडियो सुनने में बिल्कुल भी रोबोटिक नहीं लगेंगी। मेटा एआई (Meta AI) इन वीडियो की ऑडियो को क्रिएटर की आवाज के स्वर और टोन के हिसाब से कस्टामाइज कर देगा, जिससे वीडियो अधिक जीवंत लगेगी और ऐसा लगेगा कि वीडियो में आवाज क्रिएटर की है।

इंस्टाग्राम में इंडियन फॉन्ट भी मिलेंगे। इससे क्रिएटर्स वीडियो में इस्तेमाल होने वाले टेक्स्ट व कैप्शन के लिए Devanagari, Bengali, Assamese और Marathi फॉन्ट का उपयोग कर पाएंगे। इन भाषाओं का सपोर्ट सबसे पहले Android यूजर्स को मिलेगा।
अंत आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए Map फीचर को रोलआउट किया था। इस फीचर की मदद से अपनी लोकेशन प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के साथ दूसरे यूजर्स की लोकेशन को देखा भी जा सकता है। इसके अलावा, मैप फीचर के माध्यम से उन जगहों को भी देख सकते हैं, जहां पॉपुलर रील शूट हुई।
|