प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी किसानों को मिले। यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।
संवाद सहयोगी, बगहा (पश्चिम चंपारण)। Farmer Registry Camp : खेतों में पसीना बहाने वाले किसानों तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे, इसके लिए केंद्र सरकार ने अब कमर कस ली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक भी पात्र किसान से न छूटे, इसी उद्देश्य से सरकार ने ठोस पहल शुरू की है।
अब गांव-गांव और पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां किसानों को योजना से जोड़ने की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनाई जा रही है। इन कैंपों के माध्यम से न सिर्फ नए किसानों का पंजीकरण हो रहा है, पहले से पंजीकृत किसानों की त्रुटियां भी सुधारी जा रही हैं।
सरकार का मानना है कि सही और अद्यतन डाटा के बिना योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच सकता। ऐसे में यह अभियान किसानों को सीधे सिस्टम से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे उन्हें समय पर आर्थिक सहायता मिल सके और खेती को मजबूती मिले।
अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने के विशेष पंजीकरण अभियान
बगहा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रखंड दो कार्यालय ने विशेष पंजीकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में प्रखंड कार्यालय की ओर से बीडीओ बिडू कुमार राम द्वारा सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों से सक्रिय सहयोग की अपील की गई है।
21 व 22 जनवरी को प्रत्येक पंचायत भवन पर उन किसानों को बुलाया जाएगा, जिनकी सूची पहले ही साझा की जा चुकी है, ताकि उनका प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए पंजीकरण कराया जा सके। बीडीओ ने स्पष्ट किया है कि जो किसान निर्धारित तिथियों पर पंजीकरण से वंचित रह जाएंगे, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
जिसमें मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव, किसान समन्वयक, किसान सलाहकार, कार्यपालक सहायक, कर्मचारी, अमीन, अंचल कर्मी, विकास मित्र, जीविका दीदी एवं पंचायत रोजगार सेवकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में किसानों को जागरूक करें और अधिक से अधिक संख्या में पंचायत भवन पर पहुंचाकर पंजीकरण सुनिश्चित कराएं।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसके लिए पंचायत स्तर पर समन्वय बनाकर किसानों को समय पर सूचना देने और आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया जाए।स्थानीय स्तर पर अभियान की सफलता को लेकर अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों के सहयोग से अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण होगा, जिससे उन्हें केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का सीधा लाभ मिल सकेगा।
पंचायत में लगा फार्मर रजिस्ट्री कैंप
पश्चिम चंपारण के मझौलिया रामपुरवा महानवा पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैंप किसानों की भीड़ रही। किसान सलाहकार सचिन कुमार, कार्यपालक सहायक अनुज कुमार, अंचल अमीन पंकज कुमार तथा मुखिया प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के महत्व की जानकारी दी।
उन्होंने समय पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील करते हुए कहा कि इससे किसान किसी भी सरकारी योजना से वंचित नहीं रहेंगे।कैंप में किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया।कार्यपालक सहायक अनुज कुमार ने आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल, सुगम और पारदर्शी बनाया, जिससे किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
कैंप में मौजूद शेख कलीम, जैनुद्दीन, मोहम्मद अली, असगर, अलाउद्दीन मियां, लुकमान मियां, गयासुद्दीन अंसारी, अली हुसैन, यामीन खातून, अंबिया खातून, बशीर आलम, शहादत मियां, जुल्फ, अब्दुल जब्बार, नूर मोहम्मद, शेख जलालुद्दीन सहित अन्य किसानों ने बताया कि इस तरह के स्थानीय कैंप उनके लिए बेहद लाभकारी हैं। |