इस पर प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
संवाद सहयोगी, दरभंगा । दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट लगातार दूसरे दिन रद होने से यात्रियों में चिंता और नाराज़गी बढ़ गई है। खासकर उन लोगों के लिए यह मुश्किलें बढ़ा रहा है जो काम या निजी जरूरतों के लिए समय पर दरभंगा पहुंचना चाहते थे।
एयरलाइन ने रद्दीकरण के पीछे तकनीकी कारण या आपरेशन संबंधी समस्याओं का हवाला दिया है, लेकिन यात्रियों का कहना है कि पर्याप्त जानकारी नहीं दी गई।
कई यात्री टिकट बदलने, रिफंड लेने या वैकल्पिक फ्लाइट खोजने के लिए बेताब नजर आए। इस रद्दीकरण से एयरपोर्ट और स्थानीय यातायात व्यवस्था में भी हलचल मची है। ऐसे में यात्रियों की उम्मीदें अब एयरलाइन की अगली कार्रवाई और स्पष्ट सूचना पर टिकी हुई हैं।
स्पाइसजेट व इंडिगो की एक-एक जोड़ी फ्लाइट को शेड्यूल से बाहर
दिल्ली से आने-जानेवाली स्पाइसजेट एक जोड़ी फ्लाइट लगातार दूसरे दिन शेड्यूल में रद रही। मुंबई और कोलकाता हवाई मार्ग पर रोजाना आवागमन करने वाले स्पाइसजेट व इंडिगो की एक-एक जोड़ी फ्लाइट को शेड्यूल से बाहर रखा गया। इससे दोनों विमान से हवाई सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा बाधित रही।
दरभंगा एयरपोर्ट से मंगलवार को मात्र आठ विमानों का आवागमन हुआ। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली अकासा की फ्लाइट क्यूपी-1405 निर्धारित समय 10:50 से आठ मिनट पहले पहुंच गई।
मुंबई से दरभंगा आनेवाली अकासा की फ्लाइट क्यूपी-1529 निर्धारित समय 1:20 से एक घंटे 15 मिनट विलंब से 2:35 में पहुंची। हैदराबाद से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 निर्धारित समय 2:05 से आठ मिनट पहले पहुंच गई। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई360 निर्धारित समय 3:10 से दो मिनट पहले पहुंच गई। |
|