search
 Forgot password?
 Register now
search

यूपी में घरों से दफ्तर चलाने वाले 94 अफसर और कर्मियों पर कार्रवाई, DM ने बढ़ाई निगरानी

deltin33 3 hour(s) ago views 1005
  

घरों से दफ्तर चलाने वाले 94 अफसर और कर्मियों पर कार्रवाई।



संवाद सूत्र, बाराबंकी। जिला प्रशासन सहित विकास विभाग सहित अधिसंख्य कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति से आमजन की शिकायतें बढ़ती जा रहीं हैं। जिम्मेदार अफसर और कर्मी मुख्यालय में मौजूद न रहकर लखनऊ से ही अपने कामकाज संचालित करने की जानकारी मिली। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने निगरानी बढ़ा दी है।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थिति की जांच कराई तो, विभिन्न विभागों के 94 अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयों से नदारद मिले। अनुशासनहीनता की परिधि में लेते हुए सभी का वेतन तत्काल प्रभाव से प्रशासन ने रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

विकास भवन में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जिला मिशन मैनेजर किशन लाल रावत, समाज कल्याण विकास में सहायक विकास अधिकारी अरविंद कुमार, ग्राम विकास अधिकारी कुशाग्र सिंह, सुधांशी सिंह कार्यालय नहीं आए।

पीआरडी में अर्शिया, डूडा में सीओ संजय तिवारी, लघु सिंचाई में राजू गौतम, बीएसए आफिस में सुधा जायसवाल को गैर हाजिर कर कार्रवाई की गई है।

सिंचाई विभाग नहर में पूरा स्टाफ ही कार्यालय में नहीं मिला। यहां प्रधान सहायक अवनीश कुमार, वरिष्ठ सहायक राम सहज, गिरीश कुमार, राम किशोर, घनश्याम, मुकेश कुमार, मो. फैज, अभिषेक, मनीष कुमार, शादाब आलम, अंकित सिंह, विजय, इंद्रजीत, राजन प्रसाद, अभिषेक, सुरेश, राकेश, गोविंद, विमल, अराधना लवकुश कार्यालय नहीं पहुंचे। जिला गन्ना कार्यालय में भूपेंद्र कुमार, बीईओ कार्यालय रामनगर से नीरज कुमार सिंह गैरहाजिर रहे।

सीडीओ अन्ना सुधन ने बताया कि सोमवार को जिले के विभिन्न कार्यालयों की जांच कराई थी। मंगलवार को मानीटरिंग की गई। साथ ही वेतन के साथ ही सभी गैरहाजिर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी है।
ब्लॉक कार्यालयों में व्यवस्था बेपटरी

विकास खंड बनीकोडर में तकनीकी सहायक अजय कुमार, गिरिजा शंकर, शिव कुमर, इंद्रजीत चंद्र, वीरेंद्र कुमार, मोहित पांडे, शिव बहादुर, अभिषेक, सहायक विकास अधिकारी कृषि महेश कुमार वर्मा, ब्लाक आफिसर पीआरडी विक्रांत मिश्रा, मेराज अहमद जेई, हरिकेश गौतम, सुमंत कुमार गैर हाजिर रहे।

वहीं, पूरेडलई से रवि प्रताप, टीए प्रशांत चंद्र, राधेश्याम, राम प्रताप, भरतेंदु पांडेय, सहायक विकास अधिकारी समाज इंद्र देव शुक्ला अनुपस्थित पाए गए। हैदरगढ़ के ब्लाक आफिसर अरविंद, तकनीक सहायक जितेंद्र कुमार, त्रिवेदीगंज दुर्गेश कुमार, टीए जगदीश प्रसाद, अनिल, हरिश, दीपक, लक्ष्मीकांत, शशिभूषण, आपरेटर अर्जुन कुमार, निशा सिंह, विपिन सिंह ब्लाक नहीं पहुंचे।

रामनगर से ब्लाक मिशन मैनेजर रजनी वर्मा, सहायक विकास अधिकारी रुबी सिंह, लेखाकार मनरेगा अशोक कुमार, आपरेटर इंद्र कुमार, ब्लाक कोआर्डिनेटर सुमन वर्मा, टीए प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार, कृष्ण पाल, विसंभर, अमर सिंह, ललित कुमार, प्रभात वर्मा, आफताब हुसैन, बीएमएम रजनी, किरन प्रसाद, अपराजिता पाल, धीरज कुमार, सचिन ब्लाक नहीं पहुंचे।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
464626

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com