search
 Forgot password?
 Register now
search

कानपुर चकेरी एयरपोर्ट का होगा विस्तार, केडीए को मिली जमीन अधिग्रहण की जिम्मेदारी; बनेगी एरो सिटी

LHC0088 3 hour(s) ago views 53
  



जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur Chakeri Airport Expansion: चकेरी एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए विस्तार करने की तैयारी की जा रही है ताकि यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैय्या करायी जा सके। एयरपोर्ट से अभी चार शहर की हवाई उड़ान सीमित है। एयरपोर्ट के विस्तार के बाद और शहरों की हवाई कनेक्टिविटी बढ़ेगी। अभी सिर्फ 50 एकड़ में चकेरी एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन चिह्नित और अधिग्रहण करने की जिम्मेदारी केडीए को दी गयी है।

इसके लिए केडीए टीम बनाकर जमीन को चिह्नित करने की कार्ययोजना तैयार कर रहा है। साथ ही चकेरी के पास एरो सिटी भी लाने की तैयारी है। सीवरेज फार्म की 1257 एकड़ की जगह पर लाना है लेकिन जमीन विवाद के चलते केडीए और नगर निगम के बीच खींचतान चल रही है। मामला शासन तक पहुंच चुका है।


चकेरी हवाई अड्डे के और विस्तार के लिए जगह चिह्नित करने के लिए जिम्मेदारी केडीए को दी है। मंडलायुक्त के विजयेन्द्र पांडियन ने केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल को पत्र लिखा है।यात्रियों के लिए अधिक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी है इसके लिए हवाई अड्डे का विस्तारीकरण के लिए केडीए जमीन उपलब्ध कराए। जल्द जमीन चिह्नित की जाए।


इस बाबत उपाध्यक्ष ने बताया कि चकेरी एयरपोर्ट के लिए जमीन चिह्नित करने के लिए टीम गठित करके मौके पर सर्वे किया जाएगा। पहले यह देखा जाएगा कि चकेरी एयरपोर्ट के आसपास प्राधिकरण की जमीन है और कितनी जमीन अधिग्रहण की जानी होगी। इसका खाका तैयार किया जाएगा। इसको लेकर एयरपोर्ट के अफसरों से भी बात की जाएगी। वहीं एरो सिटी के लिए सीवरेज फार्म जाजमऊ में जगह चिह्नित की गयी है। नगर निगम अपनी जमीन बता रहा है। इस मामले में शासन के फैसले के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एरो सिटी को उद्योग और व्यापार के रूप में विस्तार किया जाएगा।


विस्तार होने पर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी. यहां शापिंग एरिया, लाउंज, बेहतर वेटिंग स्पेस और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है। एयरपोर्ट के विस्तार के बाद यहां पर उडानों की संख्या भी बढ़ेगी। अभी सिर्फ चार शहरों में फ्लाइट की सुविधा है। चकेरी एयरपोर्ट से इस समय हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट की सुविधा है। दिल्ली और मुंबई की उड़ान नियमित है। हैदराबाद की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार और बेंगलुरु की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को है।

अभी बने नए टर्मिनल पर यह सुविधाएं


  • 150 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए नए टर्मिनल पर एक साथ तीन- तीन हवाई जहाज खड़े होने की व्यवस्था है।
  • डिपार्चर साइड में 300 व एराइवल साइड में 150 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। चार कन्वेयर बेल्ट की सुविधा भी है।
  • टर्मिनल पर 150 चौपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
  • अभी कम दृश्यता में उड़ान के लिए आइएलएस-2 लगा है। रात में हवाई जहाज उतरने और उड़ने की व्यवस्था की तैयारी है।

नए टर्मिनल की विशेषताएं

  • 6243 वर्गमीटर में बने नए टर्मिनल का कुल भूमि का क्षेत्रफल 50 एकड़ का है।
  • 400 यात्रियों की एक साथ आवाजाही हो सकती है।
  • आठ चेक इन काउंटर से यात्रियों के लिए त्वरित आवाजाही होती है।
  • 850 वर्ग मीटर में फैले कंसेशियर एरिया में यात्रियों के लिए खरीदारी और भोजन की विविध रेंज पेश करने की क्षमता।
  • दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए स्पर्श पथ प्रविधान भी है।
  • 100 केडब्लूपी की क्षमता का सौर ऊर्जा सयंत्र लगाया गया है।
  • 200 यात्री वाले बड़े विमान भी यहां पर आ और जा सकते हैं।
  • नए टर्मिनल को जीआरआइएच-4 रेटिंग मिली है। यह सतत विकास व जिम्मेदार संसाधन प्रबंधन को दर्शाने वाली राष्ट्रीय ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग प्रणाली है।
  • भवन डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम से बना है। इससे सर्दी, वर्षा, गर्मी का यात्रियों को ज्यादा अहसास नहीं होता है।
  • रेन वाटर हार्वस्टिंग और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी है।
  • टर्मिनल भवन ऐसा बनाया गया है जिसे भविष्य में दोनों तरफ बढ़ाया जा सकता है।


यह भी पढ़ें- फिर सवालों के घेरे में IIT Kanpur, 22 दिन के भीतर एक और आत्महत्या; छठवीं मंजिल से छलांग लगाकर PHD छात्र ने दे दी जान

यह भी पढ़ें- Kanpur कुशाग्र हत्याकांड में बड़ा फैसला, ट्यूशन टीचर, उसका प्रेमी और साथी दोषी करार, रोते हुए मां बोली- इन्हें फांसी होनी चाहिए
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153294

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com