इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
संवाद सहयोगी, जागरण। रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) । महिंदवारा थाना क्षेत्र के बुलंदपुर गांव निवासी 30 वर्षीय एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई और उसके शव को डेढ़ किलोमीटर दूर इसी थाना क्षेत्र के चक हुसैनपुर गांव स्थित एक बांसवाड़ी में फेंक दिया।
पुलिस ने मंगलवार की सुबह उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक महिंदवारा थाना क्षेत्र के बुलंदपुर गांव निवासी उमाशंकर राय का पुत्र प्रकाश कुमार बताया गया है।
स्वजन के अनुसार सोमवार की शाम वह अपनी बाइक लेकर घर से निकला था। जब देर रात तक नहीं लौटा तब लोगों की चिंता हुई और पूरी रात परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे। मंगलवार की सुबह उसके घर से महज़ डेढ़ किलोमीटर दूर चक हुसैनपुर के बासवाड़ी में ग्रामीणों ने जब उसके शव को देखा तब यह खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई।
सूचना मिलते ही स्वजन के बीच कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची महिंदवारा पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया, जहां से छह खाली कारतूस के साथ मृतक की बाइक भी बरामद की गई।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सिर में दो गोलियां मारी गई है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस प्राथमिकी के लिए स्वजन की ओर से आवेदन मिलने का इंतजार कर रही है। इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रकाश आपराधिक मामले में जेल भी जा चुका है। पुलिस मामले की हरेक एंगल से जांच पड़ताल कर रही है।
युवक की गोली मार हत्या की गई है। युवक पहले जेल भी जा चुका है। पुलिस को मामले की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया गया है।
अमित रंजन, पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी |
|