सपा मुखिया ने आगे कहा कि सीएचसी, पीएचसी में पर्याप्त स्टाफ नहीं है। पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं नहीं है। इंडस्ट्रियल वेस्ट को ठीक से नष्ट करने का प्रावधान नहीं है। कई जगहों पर यह वेस्ट खेतों में जाता हैं। इसकी वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। वहीं, इस पर स्वास्थ्य विभाग कहता है, यह उसका काम नहीं है। इस पर विचार होना चाहिए। मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।