LHC0088 • Yesterday 23:57 • views 434
दुकान सील करते अधिकारी
जागरण संवाददाता, बरेली। हाउस टैक्स वसूली के लिए नगर निगम के संपत्ति कर विभाग ने मंगलवार को दो जोन में कार्रवाई करते हुए 10 संपत्तियों को सील कर दिया। टीम ने खलीलपुर, सीबीगंज में बंद पड़ी विमको माचिस फैक्ट्री को भी सील कर दिया। हालांकि, बाद में 10.93 लाख रुपये का टैक्स जमा करने पर फैक्ट्री की सील खोल दी गई। अन्य संपत्ति मालिकों ने 60 हजार रुपये का टैक्स जमा किया। टीम ने दोनों जोन से कुल 11 लाख 53 हजार रुपये का टैक्स जमा कराया।
नगर निगम के संपत्ति कर विभाग ने हाउस टैक्स वसूली की बकाया वसूली के लिए जोन एक में खलीलपुर सीबीगंज में मैसर्स माचिस फैक्ट्री को सील कर दिया। माचिस फैक्ट्री पर एक करोड़ 83 लाख का हाउस टैक्स बकाया है। इस पर फैक्ट्री संचालकों ने बताया कि उन्होंने 29 लाख पहले भी टैक्स जमा किया है। वह फैक्ट्री की सफाई करा रहे हैं और 10 दिन का समय दिया जाए तो और टैक्स जमा कर देंगे।
फैक्ट्री संचालकों की ओर से 10 लाख रुपये का टैक्स भी मंगलवार को जमा किया गया। इस तरह से अब 39 लाख रुपये का टैक्स जमा किया जा चुका है। इसके बाद टीम ने फैक्ट्री की सील को खोल दिया। इसी जोन में प्रेमनगर में परमेश्वरी दयाल, होती लाल, बानखाना में महमूद बख्श, कोहाड़ापीर में रोशन लाल, रोठा सीबीगंज में जालिम की संपत्ति को टैक्स न जमा करने पर सील कर दिया।
टीम ने जोन चार में भूड़ में रामभरोसे, गणेश, नानक और नीलोफर की संपत्ति को सील कर दिया। इस दौरान 60 हजार रुपये का टैक्स मौके से जमा कराया। टैक्स विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। लोग अपना बकाया टैक्स जमा करें।
जोन एक और चार में हाउस टैक्स बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया। इस दौरान माचिस फैक्ट्री समेत 10 संपत्तियों को सील किया। मौके से 11 लाख 53 हजार रुपये का टैक्स जमा कराया है।
- पीके द्विवेदी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी
यह भी पढ़ें- UP Road Update: दिल्ली से लखनऊ तक का सफर होगा सुपरफास्ट! अब मुरादाबाद-बरेली हाईवे को लेकर आया Update |
|