search
 Forgot password?
 Register now
search

Aaj Ka Ank Jyotish 21 January 2026: प्यार भरे मैसेज से रिश्तों में आएगी शहद जैसी मिठास, पढ़ें अपना अंक भविष्यफल

cy520520 5 hour(s) ago views 467
  

Aaj Ka Ank Rashifal 21 January 2026: किस मूलांक को मिलेगा लाभ  



भानुप्रिया मिश्रा, एस्ट्रोपत्री। 21 जनवरी का दिन अंक 3 की ऊर्जा से जुड़ा है (2+1 = 3)। अंक 3 क्रिएटिविटी, संवाद, खुशी और एक्सप्रेशन का प्रतीक माना जाता है। इस अंक की ऊर्जा लोगों को ज्यादा सोशल, खुलकर बोलने वाला और आशावादी बनाती है।
साथ ही यूनिवर्सल डे नंबर 5 है, जो बदलाव, गति, आजादी और फ्लेक्सिबिलिटी लेकर आता है। इसका मतलब है कि नए आइडिया, छोटी यात्राएं, सीखने के मौके, बातचीत और जीवन में छोटे बदलाव आज आपको सपोर्ट करेंगे। कुल मिलाकर दिन हल्का, संवादपूर्ण और थोड़ा बेचैन सा है। इसलिए जरूरी है कि मस्ती और जिम्मेदारी के बीच संतुलन बनाए रखा जाए। ऐसे में आइए जानते हैं कि मूलांक 1 से लेकर 9 तक का अंक ज्योतिष (Numerology Horoscope Today) राशिफल।
जन्म संख्या 1 (1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोग)

  


कामकाज में आपका कॉन्फिडेंस नजर आएगा, लेकिन अपनी भाषा और टोन का ध्यान रखें। अगर आप शांति से और क्लियर बोलेंगे तो लोग आपकी बात ध्यान से सुनेंगे। पैसों के मामलेमें जल्दबाजी या जोखिम भरे निवेश से बचें। कोई भी फैसला लेने से पहले सभी डिटेल्स चेक कर लें।

रिश्तों में अहंकार को थोड़ा पीछे रखक्रर धैर्य से सुनें। एक प्यार भरा मैसेज या कॉल रिश्तों में मिठास ला सकता है। छोटे-छोटे आभार जताने से भावनात्मक जुड़ाव गहरा होगा।
आज क्या करने से बचें? बहस करने से या जरूरत से ज्यादा हुक्म चलाने से बचें
आध्यात्मिक सुझाव: आज यह वाक्य बोलें, “मैं दयालुता और स्पष्टता के साथ बोलता हूं”
जन्म संख्या 2 (2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोग)

  


आज काम के दौरान आप काफी इमोशनल हो सकते हैं, लेकिन दिमागी तौर पर काफी क्रिएटिव होंगे। फैसले लेने से पहले अपनी फीलिंग पर भरोसा करें। आज किसी को उधार देने से बचें। मन को शांत रखने के लिए बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें।
रिश्तों के लिहाज से यह दिन दिल से बात करने के लिए अच्छा है। आप अपनों के और करीब महसूस कर सकते हैं। अपनी सच्ची भावनाएं शेयर करने से भरोसा और गर्मजोशी बढ़ेगी।
आज क्या करने से बचें? जरूरत से ज्यादा सोचने या मूड स्विंग से बचें
आध्यात्मिक सुझाव: आज की तीन ऐसी बातें लिखें जिनके लिए आप आभारी हैं
जन्म संख्या 3 (3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

  


आज का दिन आपको पूरी तरह सपोर्ट करता है। आपके विचार, शब्द और क्रिएटिविटी आसानी से सामने आएंगे। लेखन, पढ़ाई, कला, सोशल मीडिया या टीचिंग से जुड़े लोगों के लिए दिन खास है।
पैसों में भावनाओं में आकर खर्च न करें। शॉपिंग से पहले छोटा सा बजट बना लें और उसी पर टिके रहें।
रिश्तों में ड्रामा करने के बजाय सच्चाई से बात करें। दिल से कही गई बात ज्यादा असर करेगी।
आज क्या करने से बचें? बातों को बढ़ा-चढ़ाकर कहने से बचें
आध्यात्मिक सुझाव: संगीत, लेखन या कला के जरिए खुद को व्यक्त करें
जन्म संख्या 4 (4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोग)

  


काम में अनुशासन के साथ थोड़ा फ्रेंडली एप्रोच रखें। ज्यादा सुनें और कम रिएक्ट करें। पैसों में अगर आप प्रैक्टिकल बने रहे तो स्थिरता बनी रहेगी।
रिश्तों में खुद को ज्यादा खुलकर जाहिर करें। भावनाएं शेयर करने से नजदीकियां बढ़ेंगी। एक शांत बातचीत गलतफहमियां दूर कर सकती है और भरोसा बढ़ा सकती है।
आज क्या करने से बचें? बातों या कामों में जिद्दी रवैये से बचें
आध्यात्मिक सुझाव: 10 मिनट शांति से बैठकर ध्यान करें
जन्म संख्या 5 (5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

  


यह दिन आपकी नेचर से बिल्कुल मेल खाता है। आज आपको कुछ बदलने का मन करेगा, चाहे वो काम का तरीका हो या आसपास का माहौल।। सीखने, छोटी यात्रा करने या नए लोगों से मिलने के लिए अच्छा दिन है। चीजों को जबरदस्ती कंट्रोल करने की बजाय फ्लो के साथ चलें। पैसों में एंटरटेनमेंट या लग्जरी पर खर्च करने से पहले दो बार सोचें। रिश्तों में क्लियर और कोमलता से बात करें। गुस्से में रिएक्ट करने से बचें।
आज क्या करने से बचें? जल्दबाजी में फैसलें लेने से बचें
आध्यात्मिक सुझाव: बेचैनी महसूस हो तो धीमी सांस लेने का अभ्यास करें
जन्म संख्या 6 (6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोग)

  


काम में आपकी केयरिंग और मददगार नेचर सबको पसंद आएगी। आप किसी को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। खर्चों को सिंपल रखें। दिल की सुनें, लेकिन प्रैक्टिकल फैसलें लें।
रिश्तों में प्यार और अपनापन आसानी से महसूस होगा। परिवार के साथ शांत समय बिताना मन को सुकून देगा। तारीफ और आभार खुलकर जाहिर करें।
आज क्या करने से बचें? जरूरत से ज्यादा देने और खुद को थकाने से बचें
आध्यात्मिक सुझाव: कोई एक छोटा सा अच्छा काम करें
जन्म संख्या 7 (7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोग)

  


काम में आपकी इन्टूशन मजबूत रहेगी। अपनी बात साफ शब्दों में रखें ताकि लोग आपको ठीक से समझ सकें। प्लानिंग आपको स्थिर बनाए रखेगी। आत्मविश्वास हो तब भी जल्दबाजी न करें।
रिश्तों में अगर कुछ खटक रहा है तो चुप न रहें। सही समय और सही शब्दों में अपनी बात रखें ताकि सामने वाला प्यार से समझ सके।
आज क्या करने से बचें? खुद को भावनात्मक रूप से अलग कर लेने से
आध्यात्मिक सुझाव: ध्यान करें या डायरी लिखें
जन्म संख्या 8 (8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोग)

  


काम में आज अधिकार दिखाने से ज्यादा टीमवर्क फायदेमंद रहेगा। धैर्य और समझदारी दिखाने से भरोसा और सहयोग मिलेगा।
पैसों में जल्दबाजी से बचें। निवेश या खर्च से पहले अच्छी तरह प्लान करें। रिश्तों में सख्ती की जगह नरमी रखें। धैर्य और समझ दिखाने से रिश्ता मजबूत होगा।
आज क्या करने से बचें? कड़ी या रूखी भाषा का इस्तेमाल करने से बचें
आध्यात्मिक सुझाव: अपने लक्ष्यों पर करुणा के साथ विचार करें
जन्म संख्या 9 (9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोग)

  


काम में नए और फ्रेश आइडिया आपको प्रेरित कर सकते हैं। आज आपकी क्रिएटिविटी हाई रहेगी। पैसों में कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले अपनी फीलिंग पर भरोसा करें।
रिश्तों में दिल ज्यादा खुला और माफ करने वाला रहेगा। गलतफहमियां सुलझाने और पुराने गिले छोड़ने के लिए अच्छा दिन है।
आज क्या करने से बचें? पुरानी बातों में उलझने से बचें
आध्यात्मिक सुझाव: मेडिटेट करें और कहें, “मैं वही छोड़ता हूं जो अब मेरे काम का नहीं”

निष्कर्ष


21 जनवरी खुद को व्यक्त करने, काम में तेजी लाने और हल्के बदलाव का दिन है। यह ऊर्जा संवाद, क्रिएटिविटी और खुलेपन को बढ़ावा देती है।
जल्दबाजी करने की बजाय थोड़ा रुक जाएं।
बहस करने की बजाय शांति से समझाएं।
चिंता करने की बजाय जीवन के फ्लो पर भरोसा रखें।
नरमी से बोलें, समझदारी से आगे बढ़ें और नए अनुभवों को पाजिटिविटी के साथ अपनाएं।
पढ़ें साल 2026 का अंक राशिफल
मूलांक 1 वार्षिक राशिफलमूलांक 4 वार्षिक राशिफलमूलांक 7 वार्षिक राशिफल
मूलांक 2 वार्षिक राशिफलमूलांक 5 वार्षिक राशिफलमूलांक 8 वार्षिक राशिफल
मूलांक 3 वार्षिक राशिफलमूलांक 6 वार्षिक राशिफलमूलांक 9 वार्षिक राशिफल


यह अंक ज्योतिष भविष्यवाणी Astropatri.com की विशेषज्ञ न्यूमरोलॉजिस्ट भानुप्रिया मिश्रा द्वारा तैयार की गई है। फीडबैक के लिए लिखें: hello@astropatri.com
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151074

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com