search
 Forgot password?
 Register now
search

Weather Update Bihar: ठंड की चादर उतार बसंत का आनंद लेने के लिए हो जाएं तैयार

deltin33 3 hour(s) ago views 646
  

Spring Season in Bihar: क्षेत्र में बसंत के आगमन की शुरुआत हो चुकी है। फोटो सौ. एआई






संवाद सहयोगी, पूसा (समस्तीपुर)। Bihar Weather Forecast: उत्तर बिहार में कड़ाके की ठंड अब धीरे-धीरे विदा लेने लगी है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा। आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। यह संकेत है कि क्षेत्र में बसंत के आगमन की शुरुआत हो चुकी है।

डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार के अनुसार, आगामी चार दिनों में सुबह के समय हल्का कुहासा छा सकता है, जबकि दिन में धूप निकलने से ठंड का असर कम होगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, पूसा द्वारा जारी 21 से 25 जनवरी 2026 के पूर्वानुमान में बताया गया है कि मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा। पश्चिमी दिशा से 6 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह के समय 75 से 90 प्रतिशत और दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत तक रह सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जिले में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड की तीव्रता में और कमी आएगी। सुबह और देर रात हल्की ठंड बनी रहेगी, लेकिन दिन का मौसम सुहावना रहेगा। ऐसे में लोग ठंड की चादर उतार कर बसंत के मौसम का आनंद लेने के लिए तैयार हो सकते हैं। बदलते मौसम का सकारात्मक असर जनजीवन के साथ-साथ खेती-किसानी और बाजार की गतिविधियों पर भी देखने को मिलेगा।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
464793

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com