प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, रायबरेली। बांदा डिपो की बस का संचालन रायबरेली डिपो तक शुरू कर दिया गया है। ये बस गंगाकटरी गांवो को जोड़ते हुए जिले के बस स्टेशन तक आएगी व जाएगी। इससे दोनों जिले के बीच लोगों के पड़ने वाले रिश्तेदारियों में भी आने वाली दिक्कतें भी समाप्त होगी।
बांदा जिले से ये बस रायबरेली बस स्टेशन दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी और 1:30 बजे ये बांदा के लिए रवाना होगी। ये बस एक साथ तीन जिलों को जोड़ेगी। इसमें बांदा, फतेहपुर व रायबरेली के यात्रियों को राहत आने जाने में मिलेगी। हालांकि रायबरेली डिपो से पांच बसों का संचालन फतेहपुर के लिए पहले भी होता था, लेकिन बांदा के लिए कोई बस नहीं थी।
इससे अभी तक लोग डग्गामार वाहन से विभिन्न मार्ग से आ जा रहे थे। बस के सीधे संचालन होने पर यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही रिश्तेदारियों में आने जाने को लेकर हो रही दिक्कतें भी दूर होंगी। गांव हटवा निवासी पवन कुमार का कहना है कि हमारा ससुराल बांदा जिले में है। सीधे कोई साधन अभी तक न होने पर आने जाने में दिक्कतें होती थी, लेकिन बस के संचालन शुरू होने पर अब वो दिक्कत दूर हो जाएगी।
गांव बद्दामिया निवासी डॉ शिव त्रिपाठी का कहना है कि बांदा जिला जाने के लिए बहुत घूमकर आना जाना पड़ता था। बस संचालन शुरू होने पर राहत भरी सफर हो गई है। लालगंज के व्यवसायी कृपाशंकर सोनकर का कहना है कि इससे छोटे बड़े व्यवसायियों को भी बांदा आना जाना आसान हो गया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि बांदा डिपो से चलाई गई है जो रायबरेली बस स्टेशन, डलमऊ, लालगंज, फतेहपुर, शाहबहुआ, तिंदवारी व बांदा डिपो तक आएगी व जाएगी। जिस बस का संचालन शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- होली पर घर पहुंचने की राह मुश्किल! लखनऊ मेल समेत कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग, सिर्फ महंगी प्रीमियम ट्रेनें खाली |