search
 Forgot password?
 Register now
search

खनन के कागजात मांगने पर नायब तहसीलदार व होमगार्ड पर डंपर चढ़ाने का प्रयास, पुलिस ने सात दिन बाद दर्ज किया मुकदमा

cy520520 5 hour(s) ago views 1006
  



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खनन के कागजात मांगने पर डंपर चालक ने नायब तहसीलदार और होमगार्ड पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। यह घटना सात दिन पहले गोला-कौड़ीराम मार्ग पर रानीपुर गांव के पास की है। नायब तहसीलदार गोरखपुर महोत्सव से लौट रहे थे।

आरोप है कि घटना के अगले दिन होमगार्ड ने गोला थाने में तहरीर दे दी थी। लेकिन, पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

उरुवा थाना क्षेत्र के मठ भताड़ी निवासी होमगार्ड योगेंद्र यादव ने बताया कि उनकी ड्यूटी तहसीलदार के साथ हमराही के रूप में लगी थी। 13 जनवरी की रात करीब 12 बजे तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य, नायब तहसीलदार गोला रमाकांत चौहान और नायब तहसीलदार बड़हलगंज जयप्रकाश के साथ गोरखपुर महोत्सव की ड्यूटी से लौट रहे थे।

इसी दौरान रानीपुर गांव के पास मिट्टी लदी एक डंपर को रोका गया। डंफर चालक से वाहन स्वामित्व और खनन से संबंधित कागजात मांगे गए। चालक ने मिट्टी को जितेंद्र यादव पुत्र दयाशंकर यादव निवासी रानीपुर और पंकज यादव निवासी भूपगढ़ की बताते हुए कोई वैध कागजात नहीं दिखाया।

तहसीलदार के निर्देश पर होमगार्ड योगेंद्र यादव डंपर में बैठकर उसे तहसील परिसर ले जा रहे थे। रास्ते में चालक ने डंपर को पेड़ से टकराकर पलट देने की धमकी दी और वाहन में रखी कुल्हाड़ी व राड से हमला करने का प्रयास किया। भयभीत होकर होमगार्ड डंपर से नीचे उतर गया।

इसके बाद चालक ने मिट्टी गिरा दी और तेज रफ्तार में वाहन मोड़कर होमगार्ड योगेंद्र यादव व नायब तहसीलदार रमाकांत चौहान को कुचलने के लिए गाड़ी दौड़ा दी। दोनों किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे। होमगार्ड ने अगले दिन थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया।

इस संबंध में तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य ने बताया कि तहरीर तत्काल दी गई थी। वहीं, थाने का प्रभार देख रहे इंस्पेक्टर क्राइम विनय यादव ने पूरे मामले से अनभिज्ञता जताई। सीओ गोला दरवेश सिंह ने कहा कि जानकारी मिलते ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। आरोपित चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151248

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com