तीन महीने के अंदर दो मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में अवैध हथियार निर्माण अब संगठित और बेखौफ नेटवर्क का रूप ले चुका है। बीते तीन महीनों के भीतर जिले में दूसरी बार अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा होना चिंताजनक स्थिति को दर्शाता है। लगातार हो रही पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद इस धंधे का जारी रहना सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
ताजा मामला तियर थाना क्षेत्र के उतरदाहां गांव का है। इससे पहले इमादपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में भी अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। उस दौरान पुलिस ने हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
इसके बावजूद तियर थाना क्षेत्र में एक और मिनी गन फैक्ट्री का सामने आना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अपराधी पुलिस कार्रवाई से सबक लेने को तैयार नहीं हैं और अवैध हथियार निर्माण का नेटवर्क गहराई तक फैला हुआ है। कम लागत में अधिक मुनाफा भी इसका एक बड़ा कारण है।
देसी कट्टा पांच से छह हजार एवं देसी पिस्टल 20 से 25 हजार रुपये में आसानी से बेच देते हैं, जो आसानी से अपराधियों तक पहुंच जाता है। यह स्थिति कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही है। वैसे एसपी राज के निर्देश पर लगातार अवैध हथियारों की तस्करी एवं प्रदर्शन पर लगातार प्रहार किया जा रहा है।
केस स्टडी-01
15 अक्टूबर 2025 को इमादपुर निवासी रमेश शर्मा के झोपड़ीनुमा घर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया था और संचालक समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया था। तलाशी के दौरान एक अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, हथियार का बट, औजार और लेथ मशीन बरामद किया गया था।
पुलिस टीम ने टीम ने पहले अनुज कुमार को एक देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में पता चला था कि प्रिंस कुमार और दिलीप कुमार ने भी रमेश शर्मा से अवैध हथियार खरीदे थे। टीम ने छापेमारी कर दोनों को भी धर दबोचा था।
केस स्टडी-02
19 जनवरी 2026 की रात तियर थाना क्षेत्र के उतरदाहां गांव में संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने संचालक समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपितों में धनजी शर्मा एवं उसकी मां प्रभावती देवी शामिल है।
इसे लेकर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी की है। पुलिस ने दो देसी कट्टा एवं छह अर्धनिर्मित कट्टा समेत, दो खोखा, एक पिलेट, एक कारतूस, एक विद्युत ड्रिल मशीन (मोटर), एक साइकिल सहित हथियार बनाने में प्रयुक्त भारी मात्रा में पुर्जे और अन्य उपकरण बरामद किया थाय़ |
|