जागरण संवाददाता, मेरठ : सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षार्थी तैयारियों में जुटे हैं। 23 मार्च को कक्षा 12वीं की पालिटिकल साइंस (राजनीति विज्ञान) की परीक्षा होगी। इसकी तैयारी के लिए परीक्षार्थियों के पास करीब दो महीने का समय शेष है।
यहां से डाउनलाेड करें CBSE कक्षा 12 पाॅलिटिकल साइंस का मॉडल पेपर
model paper.pdf
गार्गी गर्ल्स स्कूल के पीजीटी पालिटिकल साइंस दिग्विजय तेवतिया के अनुसार, विषय की तैयारी के साथ-साथ उत्तर लेखन की सही रणनीति बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों की सफलता में अहम भूमिका निभाती है। थोड़ी सी योजना और अनुशासन से अंक बढ़ाए जा सकते हैं। प्रभावी परीक्षा लेखन की शुरुआत प्रश्नपत्र पढ़ने की रणनीति से शुरू होती है। परीक्षा के पहले 10 मिनट पूरे प्रश्नपत्र को ध्यान से पढ़ें। विश्लेषण करें, मूल्यांकन करें, स्पष्ट कीजिए, अंतर बताइए जैसे कमांड शब्दों को रेखांकित करें, ताकि उत्तर की दिशा स्पष्ट रहे।
शुक्रवार के अंक में देखें यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं सामान्य हिंदी का माडल पेपर और आंसर की। |