धनबाद के बलियापुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र।
जागरण संवाददाता, बलियापुर (धनबाद)। बलियापुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर स्थित कृषि अभियंत्रण कार्यशाला इकाई का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के कृषि उपकरण चोरी कर ले गए। चोरी गए सामानों में दो वेल्डिंग सेट, चार ग्राइंडिंग मशीन, इनवर्टर के दो बैटरी सहित अन्य सामान शामिल है।
इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार की रात चोर कृषि अभियंत्रण कार्यशाला इकाई के पीछे से केंद्र परिसर में घुसे और अभियंत्रण कार्यशाला इकाई में लगे तीन तालों को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
रविवार होने के कारण सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र के संजय कुमार द्वारा इसकी लिखित शिकायत बलियापुर थाना में किया गया है। बलियापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गए है। |