LHC0088 • Yesterday 19:57 • views 929
पुलिस मामले की जांच जुटी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के नखड़ौला गांव में रहने वाले नौसेना से सेवानिवृत्त जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि 45 वर्षीय व्यक्ति जब बाथरूम जा रहे थे तो उनका पैर फिसलने से वह गिर गए। पास में ही सब्जी काट रही पत्नी जब संभालने के लिए दौड़ी तो उनके हाथ का चाकू सीने में लग गया।
इस मामले में बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद थाना पुलिस ने पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। मृत व्यक्ति की पहचान नखड़ौला के रहने वाले सुनील कुमार के रूप में की गई। सुनील पहले भारतीय नौसेना में कांस्टेबल थे। 2002 में सेवानिवृत्त हो गए थे, इसके बाद यह मानेसर की निजी कंपनी में काम कर रहे थे।
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
परिवार में पत्नी ममता और दो बेटे 17 वर्ष व 12 वर्ष के हैं। सोमवार शाम यह घटना हुई। बेहोशी की हालत में परिवार के लोग सुनील को अस्पताल लेकर पहुंचे तो यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती पूछताछ में परिवार के लोगों ने हार्ट अटैक की जानकारी पुलिस को दी थी।
\“इन्होंने शराब पी हुई थी...\“
पोस्टमार्टम में सुनील के सीने में धारदार हथियार से घाव और कटे के निशान मिले थे। पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस ने दोबारा परिवारवालों से पूछताछ की तो यह जानकारी सामने आई। पता चला कि सुनील सोमवार शाम बाथरूम की तरफ जा रहे थे और इन्होंने शराब पी हुई थी। पास में ही पत्नी ममता सब्जी काट रही थी। पैर फिसलने से जब सुनील गिरे तो ममता उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़ीं। इसी दौरान उनके हाथ का चाकू सीने में जा घुसा।
मामले में अब पत्नी ममता के खिलाफ गैर इरादत हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। -
इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, खेड़कीदौला थाना प्रभारी |
|