संवाद सूत्र, अछल्दा (औरैया)। शिकोहाबाद-कानपुर सेंट्रल मेमू ट्रेन में एक यात्री सीट पर बेहोश मिला। अछल्दा रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह करीब 7.58 बजे ट्रेन रुकने के बाद कोच से उतर रहे यात्रियों की नजर पड़ी तो उन्होंने यात्री को प्लेटफार्म पर उतारा। घटना की जानकारी होने पर आरपीएफ व जीआरपी पहुंची। यात्री को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में लाया गया।
तीन घंटे चले उपचार के बाद उसे डा. गौरव कुमार ने जिला अस्पताल इटावा के लिए रेफर कर दिया। सफर के दौरान जहरखुरानी की घटना हुई। बताया गया कि इटावा में उसे पीने के लिए चाय व बिस्कुट खाने के लिए दिया गया था। उसकी जेब काटकर चार हजार रुपये निकाल लिए गए। बाद में ट्रेन में बैठा दिया गया।
ट्रेन में जहरखुरानी की घटना बढ़ रही है। मंगलवार दोपहर फफूंद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर करीब 42 वर्षीय भारत सिंह निवासी हीरा का पुरवा गांव बेसुध हालत में मिले थे। उनके साथ जहरखुरानी हुई थी। हालांकि, इसमें आरपीएफ का कहना रहा कि भारत सिंह को सर्दी लग गई है। जिस वजह से तबीयत खराब हो गई। बुधवार को 45 वर्षीय नंदराम पुत्र परशुराम कठेरिया निवासी इटावा के सिविल लाइन थाना फेंड्स कालोनी के गांव संतोषपुर के साथ ट्रेन संख्या 64632 शिकोहाबाद-कानपुर सेंट्रल मेमू में जहरखुरानी हुई। उनकी जेब से भिवानी जंक्शन से इटावा तक का यात्रा टिकट, 1,240 रुपये, मोबाइल फोन मिला।
जीआरपी से मिली सूचना के बाद राजू अपने पिता परशुराम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। राजकीय रेलवे पुलिस चौकी फफूंद के उपनिरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि स्वजन के अनुसार नंदराम पंजाब के हिसार स्थित बाग में रखवाली का काम करते है। ससुराल में शांति हवन का कार्यक्रम होने से इटावा आ रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हालत में थोड़ा सुधार आने पर उन्होंने बताया कि सुबह इटावा स्टेशन पर वह एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे थे। वहां चाय के साथ बिस्कुट खा लिया। उसके बाद गलत ट्रेन में किसी ने बैठा दिया। |
|