search
 Forgot password?
 Register now
search

आंध्र प्रदेश: बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर समेत 3 की मौत

Chikheang 3 hour(s) ago views 877
  

आंध्र प्रदेश में बस और ट्रक की टक्कर से लगी आग। फोटो - पीटीआई



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। एक बस और कंटेनर लॉरी में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस में आग लग गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

ये घटना बीती रात लगभग 1:30 बजे की है। बस आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से तेलंगाना के हैदराबाद जा रही थी। तभी अचानक बस का दाहिना टायर फट गया और बस असंतुलित हो गई। नियंत्रण खोने के बाद बस डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से भिड़ गई।
खिड़की से कूद कर बचाई जान

कंटेनर ट्रक में मोटरसाइकिलें लदी थी। भीषण टक्कर के बाद बस और ट्रक दोनों आग की चपेट में आ गए। आग लगने के बाद बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। कई पैसेंजर्स ने खिड़की से नीचे छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

  


VIDEO | Nandyal, Andhra Pradesh: Two dead, 14 injured in bus-lorry collision; injured shifted to hospital.#AndhraNews #AndhraPradesh

(Source: Third Party)

(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/AHXX8G8q3p— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2026

ड्राइवर समेत 3 की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। कुछ घंटों में उन्होंने आग पर काबू पा लिया। मगर, तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। घटना में बस और ट्रक के ड्राइवर समेत सफाईकर्मचारी की मौत हो गई। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।
4 लोगों की हालत गंभीर

हादसे के दौरान बस में 36 यात्री सवार थे। इनमें से 4 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें नंदयाल जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस घटनास्थल पर हादसे की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह टायर फटना ही बताया जा रहा है।
3 महीने में दूसरा हादसा

हालांकि, बस में आग का मामला पहली बार सामने नहीं आया है। अक्टूबर 2025 में आंध्र प्रदेश के ही कुरनूल में बस आग की चपेट में आ गई थी, जिससे 20 यात्रियों की मौत हो गई थी। 3 महीने में आग लगने की दूसरी घटना से राज्य में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- पत्नी की हत्या, दोस्त के साथ मिलकर फांसी के फंदे से लटकाया; बेंगलुरु में सनसनीखेज वारदात
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155842

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com