LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 708
चंबा के भटियात में सड़क से लुढ़की बस। जागरण
संवाद सहयोगी, चुवाड़ी (चंबा)। हिमाचल प्रदेश में सुबह सवेरे एक बस हादसा पेश आया है। चंबा जिला के भटियात हलके में वीरवार सुबह एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा समोट गांव के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि बस निर्धारित रूट पर जाने की तैयारी में थी। इस दौरान अचानक बस सड़क से असंतुलित होकर खाई में जा गिरी।
बस में कोई भी यात्री सवार नहीं था। ड्राइवर भी बाहर खड़ा था और अचानक ही बस चलने लग पड़ी। खड़ी बस के अचानक लुढ़कने से लोगों में चीखो पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने सोचा कि बस में सवारियां होंगी व वे तुरंत खाई में उतर गए। बस को जांचने पर पता चला कि अभी बस में कोई सवारी नहीं बैठी थी। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
पुलिस व प्रशासन भी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रही है।
हादसे की क्या रही वजह
हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक तौर पर सड़क की स्थिति या तकनीकी खराबी को कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: हमीरपुर के अवाहदेवी से चंडीगढ़ के लिए चलेगी HRTC बस, रूट और टाइमिंग तय
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पूर्व विधायक बंबर पर फायरिंग करने वाला शूटर मुठभेड़ में घायल, हुलिया बदलकर कुल्लू में भी रहा; बिलासपुर पुलिस PGI रवाना |
|