हरियाणा में कार्यरत पति की तहरीर पर पुलिस से की गई कार्रवाई की मांग। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। थाना लमगड़ा क्षेत्र के ग्राम सत्युं में घरेलू विवाद के दौरान एक महिला पर दराती से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उसे आठ टांके लगाने पड़े हैं। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी पुलिस को सौंप दी गई है।
ग्राम सत्युं निवासी राम सिंह पुत्र मोहन सिंह (उम्र 50 वर्ष), जो वर्तमान में हरियाणा में नौकरी करते हैं, ने थाना लमगड़ा में नकल तहरीर देकर बताया कि उनकी पत्नी लक्षीमा देवी (उम्र 49 वर्ष) घर में अकेली रहती हैं। दिनांक 19 जनवरी 2026 को सायं लगभग 3 बजकर 50 मिनट पर उनकी बकरी का बच्चा पड़ोस में रहने वाली नंदी देवी पत्नी देब सिंह (उम्र 56 वर्ष) के खेत में चला गया। इसी बात को लेकर नंदी देवी और लक्षीमा देवी के बीच कहासुनी हो गई।
आरोप है कि विवाद के दौरान नंदी देवी ने गुस्से में आकर दराती से लक्षीमा देवी के सिर पर वार कर दिया। हमले में लक्षीमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर पर आठ टांके लगाए गए।
राम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह हरियाणा से गांव पहुंचे और पत्नी को लेकर थाना लमगड़ा में प्राथमिकी दर्ज कराने आए हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल है और ग्रामीणों ने ऐसे विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: अल्मोड़ा में सूखे के कारण धधक उठे जंगल, सोमेश्वर और चितई मंदिर के पास लगी आग
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा: जिहाड़-तराड़ी मार्ग पर कार खाई में गिरी, चालक की मौत |
|