LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 999
Chhattisgarh Steel Plant Blast: छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार-भाटापारा जिले में गुरुवार को एक स्टील प्लांट में कोयला भट्ठे में विस्फोट होने से छह श्रमिकों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट के बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया गया है और आशंका जताई जा रही है कि अभी भी और लोग फंसे हो सकते हैं।
यह विस्फोट भाटापारा के ग्रामीण क्षेत्र के बकुलाही गांव में स्थित रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड में हुआ। विस्फोट भट्ठे के संचालन के दौरान हुआ, जिससे गर्म कोयला और मलबा उस चबूतरे पर बिखर गया जहां श्रमिक मौजूद थे।
SP ने दी जानकारी
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/moradabad-muslim-boy-and-his-hindu-girlfriend-murdered-and-buried-girl-s-brothers-carried-out-the-crime-article-2347458.html]Moradabad: मुस्लिम लड़के और उसकी हिंदू प्रेमिका की हत्या कर शव दफनाया, लड़की के भाइयों ने वारदात को दिया अंजाम अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 2:28 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bengaluru-airport-south-korean-tourist-molested-at-kial-under-the-pretext-of-a-security-check-staff-arrested-article-2347433.html]Bengaluru Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर चेकिंग के बहाने दक्षिण कोरियाई टूरिस्ट से छेड़छाड़ का आरोप, स्टाफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 2:18 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mumbai-mayor-will-bmc-get-a-woman-mayor-shiv-sena-ubt-alleges-rigging-in-lottery-process-article-2347396.html]Mumbai Mayor: BMC को मिलेगी महिला मेयर? शिवसेना UBT ने लॉटरी प्रक्रिया में \“धांधली\“ के लगाए आरोप अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 1:57 PM
TOI से बात करते हुए, बलोदा बाजार SP भावना गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल से 10 लोगों को निकाला गया, जिनमें से 6 ने दम तोड़ दिया, जबकि 4 को जीवित बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा, “बचाव अभियान अभी भी जारी है, क्योंकि संभावना है कि और लोग अंदर फंसे हो सकते हैं।“
घटना के तुरंत बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें प्लांट में पहुंचीं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को पहले भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और डॉक्टरों द्वारा उनकी हालत गंभीर बताए जाने के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
गर्म कोयले से कई लोग झुलसे
विस्फोट के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ धुआं और आग फैल गई, जिससे मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट के दौरान गर्म कोयले के संपर्क में आने से कई अन्य लोग भी झुलस गए हैं।
घटना की जांच शुरू कर दी गई है ताकि सुरक्षा मानकों के अनुपालन का पता लगाया जा सके। SP कहा, “विस्फोट के सटीक कारण की जांच की जा रही है।“
इस घटना ने राज्य के खनिज और विनिर्माण क्षेत्र में औद्योगिक सुरक्षा मानकों को लेकर एक बार फिर चिंताएं बढ़ा दी हैं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोयला भट्टों और भट्ठियों का संचालन करने वाली इकाइयों में।
यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली में चाकू गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या, CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात |
|