चंद्रेश और संतोष कुमार उर्फ मंतोष (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। जिगना क्षेत्र के सुमतिया गांव के सामने प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग पर बुधवार की शाम साढ़े छह बजे गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार फुफेरे दो भाइयों को धक्का मारते हुए कुचल दिया। इससे दोनों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर उनके स्वजन को सूचना दी तो सभी रोने-बिलखने लगे। हादसे के बाद चालक व खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है।
प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव के कंवरिया मजरा निवासी चंद्रेश कुमार बिंद खीरी थाना क्षेत्र के पवारी गांव निवासी अपनी बुआ के पुत्र संतोष कुमार उर्फ मंतोष बिंद के साथ बाइक से जिगना क्षेत्र के विहसड़ा कला गांव के मुराजपुर मजरे में रिश्तेदारी में जा रहे थे।
सुमतिया गांव के सामने प्रयागराज से मीरजापुर की ओर पीछे से आ रहा तेज रफ्तार एचपी गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने बाइक में धक्का मारते हुए दोनों को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पीएचसी सर्रोई ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे मृत चंद्रेश कुमार बिंद के चाचा रामफल बिंद ने बताया कि दोनों बाइक से सुबह ही घर से निकले थे। संतोष उर्फ मंतोष दो बहनों में इकलौता छोटा भाई था। एक वर्ष पूर्व ममता के साथ उसका विवाह हुआ था। वहीं चंद्रेश भी तीन बहनों में इकलौता भाई था।
इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना से चार किलोमीटर दूर थाने से पांच सौ मीटर पूरब कुशहां मोड़ के पास ट्रक खड़ा करके चालक व खलासी भाग गए। ट्रक कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में हाेने से बचा नाेएडा जैसा हादसा, कुआं में गिरा Google Map की मदद लेकर जा रहा बाइक सवार;पुलिस ने बचाया |
|