search
 Forgot password?
 Register now
search

उत्तराखंड में 110 KM प्रति घंटा की स्पीड से चलेंगी ट्रेन, 160 की गति के लिए मार्ग चिह्नित

LHC0088 Yesterday 20:56 views 932
  

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में डीआरएम, मुरादाबाद विनीता श्रीवास्तव ने भेंट की। सूवि



राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है। रुड़की से देवबंद नई रेल लाइन परियोजना (27.45 किलोमीटर) की कमीशनिंग कर दी गई है।

बनहेड़ा खास व झबरेड़ा में नए रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं। राज्य के प्रमुख रेल मार्गों पर ट्रेनों की गति बढ़ाने का कार्य पूर्ण हो चुका है।

लक्सर-हरिद्वार रेल खंड पर अब 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन चल सकेगी, जबकि सहारनपुर-हरिद्वार रेलवे ट्रैक को 110 किमी. प्रति घंटा गति के अनुरूप तैयार करने का प्रस्ताव दिया गया है, 130 किलोमीटर प्रति घंटा गति के लिए डीपीआर स्वीकृत की जा चुकी है।

भविष्य में 160 किमी. प्रति घंटा गति से ट्रेनों को चलाने के लिए मार्गों की पहचान की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात कर डीआरएम, मुरादाबाद विनीता श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।

डीआरएम के अनुसार, उत्तराखंड में लक्सर, लंढौरा-धनौरा, रुड़की, चोड़िआला एवं ऐथल सहित कई स्थानों पर आरओबी, आरयूबी एवं एलएचएस से संबंधित कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इससे रेलवे क्रासिंग पर सुरक्षा में वृद्धि हुई है और व्यस्त स्थानों पर यातायात जाम की समस्या में कमी आई है।

डीआरएम विनीता श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य में कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं प्रगति पर हैं। हर्रावाला, रुड़की एवं कोटद्वार रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है।

जिसमें नए स्टेशन भवनों का निर्माण, एसी प्रतीक्षालय, फूड कोर्ट, दिव्यांगजन एवं पैदल यात्रियों के अनुकूल डिजाइन, प्लेटफार्म ऊंचाई का मानकीकरण, प्लेटफार्म शेड, नए एवं चौड़े फुट ओवर ब्रिज तथा आधुनिक सर्कुलेटिंग एवं पार्किंग क्षेत्र का विकास शामिल है।

हरिद्वार एवं देहरादून रेलवे स्टेशनों के लिए क्षमता वृद्धि के साथ व्यापक पुनर्विकास प्रस्तावित है, जिसमें विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं, आइकानिक टर्मिनल डिजाइन, आगमन एवं प्रस्थान का पृथक्करण तथा बेहतर बाह्य यातायात व्यवस्था विकसित की जाएगी।

इसके साथ ही योग नगरी ऋषिकेश से कर्णप्रयाग को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन परियोजना निर्माणाधीन है, जिसकी कुल लंबाई 125.20 किलोमीटर है। इस परियोजना में मार्ग में 12 स्टेशन, 35 पुल एवं 17 सुरंगें शामिल हैं तथा प्रमुख सुरंगों का कार्य लगभग 94 प्रतिशत तक पूर्ण किया जा चुका है।

उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में नए माल टर्मिनल के निर्माण की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिसमें पत्री में एकीकृत माल टर्मिनल सुविधा का विकास तथा पत्री एवं ज्वालापुर स्टेशनों को एलएमवी लोडिंग के लिए उन्नत किया जा रहा है।


इकबालपुर आरओबी में पीडब्ल्यूडी के पास अप्रोच भूमि लंबित है, धनौरा आरओबी में रक्षा भूमि से संबंधित प्रकरण लंबित है तथा लक्सर एलएचएस को उच्च जलस्तर के कारण संशोधित किया गया है। वहां दोपहिया वाहनों के अनुकूल एफओबी प्रस्तावित है, इन सभी कार्यों पर राज्य एवं रेलवे के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री  

अर्द्धकुंभ: यात्री सुविधाओं की समय पर हो तैयारी

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार-देहरादून रेल खंड की क्षमता वृद्धि योजना की समीक्षा कर बताया कि हर्रावाला में 24-कोच हैंडलिंग सुविधाओं का विकास किया जा रहा है, जिसमें लूप लाइन विस्तार एवं गति वृद्धि के लक्ष्य शामिल हैं।

परियोजना के अंतर्गत वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सहयोग से वन्यजीव न्यूनीकरण योजना तैयार की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि टनकपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए तथा आगामी अर्द्धकुंभ के दृष्टिगत रेल एवं यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो।

यह भी पढ़ें- एक ही पीर के नाम से उत्तराखंड में कई मजारों पर सीएम धामी का सख्त रुख, वक्फ बोर्ड से मांगी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- Amit Shah in Rishikesh: अमित शाह ने 35 मिनट के भाषण में सब कुछ समेटा, सीएम धामी को कहा \“लोकप्रिय मुख्यमंत्री\“
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154279

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com