इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जांच के दौरान एक बैग में मानव कंकाल जैसा ढांचा मिला। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के टर्मिनल-3 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब, जब सुरक्षा जांच के दौरान एक बैग की स्क्रीनिंग के दौरान उसमें मानव कंकाल जैसी दिखने वाली वस्तु बरामद हुई। इस संदिग्ध वस्तु के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गईं और आनन-फानन में दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने एहतियात बरतते हुए कंकाल को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
तब समझ में आई गुत्थी
डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट विचित्र वीर ने बताया कि टर्मिनल-3 पर यात्रियों के सामान की नियमित जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक्स-रे मशीन में एक बैग के भीतर मानव हड्डियों का ढांचा दिखाई दिया।
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत बैग को कब्जे में लेकर यात्री को पूछताछ के लिए रोक लिया। जब मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने जांच की तो पता चला कि यह कोई असली मानव अवशेष नहीं बल्कि एक डेमो कंकाल है। इस तरह के कृत्रिम कंकालों का उपयोग मुख्य रूप से मेडिकल छात्र अपनी पढ़ाई और शारीरिक संरचना को समझने के लिए करते हैं।
पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही
फिर भी वस्तु की असलियत पूरी तरह स्पष्ट करने के लिए पुलिस ने इसे फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि जांच के बाद टर्मिनल पर स्थिति सामान्य हो गई। इससे किसी भी उड़ान के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली के प्रमुख बाजारों में सुरक्षा कड़ी, पुलिस-अर्धसैनिक बल तैनात |
|