दिल्ली-एनसीआर में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ज जारी किया गया है। जागरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Weather Today दिल्ली-एनसीआर के लोगों की शुक्रवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं के साथ हुई। अभी भी कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।
वहीं, बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से एक फिर एनसीआर के लोगों को ठंड अहसास हुआ है। क्योंकि पिछले दो दिनों से दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में थोड़ी गर्मी देखने को मिली थी, जिससे अधिकतक तापमान 24 डिग्री तक पहुंच गया था।
दिल्ली-NCR में आज शुक्रवार के लिए बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक, ओले गिरने और तेज हवाओं (40-65 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। इसी वजह से लोगों को सतर्क रहने की सलाह की गई है।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज भले ही कोहरे से राहत मिली है लेकिन, हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब बनी हुई है। आज सुबह भी दिल्ली का औसत एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया है। लगातार एयर क्वालिटी खराब होने के कारण एनसीआर के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को ज्यादा दिक्कत हो रही है।
आज शुक्रवार (23 जनवरी 2026) को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह-सुबह तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भले ही आज दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में कोहरे से राहत मिली है, लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी खराब बनी हुई है। आज दिल्ली का औसत AQI 300 के पार रिकॉर्ड किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।
अगले दो-तीन घंटों के लिए चेतावनी
दिल्ली के कई जिलों में तेज हवाओं (40-60 kmph) के साथ गरज और बिजली कड़कने और हल्की बारिश (5-15 mm/h) होने की संभावना है। दिल्ली के सेंट्रल दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, शहादरा, साउथ दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।
आज दिल्ली-NCR में कहां कितना रहा AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी (CPCB) के अनुसार, आज सुबह आनंद विहार का एक्यूआई 325 रिकॉर्ड किया गया। बवाना में 346, आईजीआई एअरपोर्ट में 227, जहांगीरपुरी में 342 और दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 272 और नोएडा में 324 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में 343 AQI दर्ज किया गया है।
आज कहां कितना रहा AQI (दिल्ली-NCR) - 23 जनवरी 2026
स्थान AQI श्रेणी
आनंद विहार325बहुत खराब
बवाना346बहुत खराब
द्वारका342बहुत खराब
IGI एअरपोर्ट227खराब
मुंडका352बहुत खराब
नरेला305बहुत खराब
पंजाबी बाग344बहुत खराब
सोनिया विहार315बहुत खराब
वजीरपुर336बहुत खराब
गाजियाबाद272बहुत खराब
नोएडा324खराब
गुरुग्राम343बहुत खराब
नोट: AQI 301-400 = बहुत खराब (स्वास्थ्य प्रभाव: गंभीर, लंबे समय तक बाहर रहने से बचें)
दिल्ली-एनसीआर में आज शुक्रवार (23 जनवरी) को न्यूनतम तापमान नीचे आ सकता है। क्योंकि, आसमान में बादलों की मोटी परत छा जाएगी और इसका असर बारिश के रूप में दिखाई देगा। हालांकि, आज सुबह एनसीआर के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। दिनभर उच्च और मध्यम स्तर के बादल छाए रहेंगे, जिससे धूप सीमित रहेगी। अगला बारिश का दौर गणतंत्र दिवस के बाद ही आने की संभावना है।
प्रभावित इलाकों में रहने वालों को अलर्ट रहने और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। (पेड़ों या कमजोर ढांचों वगैरह के नीचे न पनाह लें, सड़क/ट्रैफिक की हालत चेक करें, गैर-जरूरी यात्रा से बचें, और संबंधित एजेंसियों द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें)। |