LHC0088 • 9 hour(s) ago • views 113
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन। (जागरण)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की पटना में हुई बैठक के दौरान छह सांसद, उनके प्रतिनिधि, एक विधायक एवं जेडआरयूसीसी के 38 सदस्यों ने भाग लिया।
सभी ने यात्री सुविधाओं पर बल दिया। सभी गणमान्य लोगों के सुझाव को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा गंभीरता से विचार करने की बात कही।
मुजफ्फरपुर सांसद प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए हरिराम मिश्र ने महाप्रबंधक के सामने मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत का एसी-स्लीपर ट्रेन चलाने सहित छह सूत्री मांगों का ज्ञापन महाप्रबंधक को सौंपा।
मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज के लिए रात में आठ बजे ट्रेन चलाने, भगवानपुर से लेकर माड़ीपुर तक झपट्टामार गिरोह को पकड़ने के लिए आरपीएफ, जीआरपी का अतिरिक्त फोर्स लगाई जाए।
स्टेशन के दोनों तरफ एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ स्ट्रेचर, ट्रॉली, ट्राइसाइकिल की व्यवस्था कराएं सहित अन्य मांगें शामिल हैं।
महाप्रबंधक ने कहा कि यात्री सेवाओं से संबंधित मामलों पर परामर्श, यात्री सेवाओं की गुणवत्ता तथा दक्षता में सुधार आदि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को यात्रियों के प्रति और ज्यादा अनुकूल एवं लाभदायक बनाने के लिए जेडआरयूसीसी के सभी सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझाव काफी महत्वपूर्ण है।
बैठक के अंत में महाप्रबंधक ने बहुमूल्य सुझावों को नोट करने की बात कही और इस पर समुचित कार्यवाही की जाएगी। |
|