डीजल डिपो के पास झाड़ियों से चोरी की सात बाइके बरामद।
संवाद सूत्र, गोंडा। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की सात बाइकों के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। नगर कोतवाल विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि आसिफ अली निवासी पटेल नगर,अमरनाथ यादव निवासी झिलाही बाजार थाना मनकापुर व जैद अली निवासी पटेल नगर मलियाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही पर सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
बताया कि चोरी की मोटरसाइकिलों के इंजन व चेचिस नंबर को घिस देते थे ताकि उक्त मोटरसाइकिलों की वास्तविक जानकारी किसी को न हो सके। मोटरसाइकिलों को डीजल डिपो के पीछे घनी झाड़ियों वाले स्थान पर छिपाकर रखा गया था। मोटरसाइकिलों को लोडर पर लोड करके नेपाल ले जाकर बेचने के फिराक में थे।
स्पा सेंटरों की चेकिंग
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा ने स्पा सेंटरों, मसाज पार्लरों एवं होटलों में विशेष अभियान चलाकर चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई अवांछनीय गतिविधि प्रकाश में नहीं आई। संचालकों को भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत या अवैध गतिविधि पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी। |
|