तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नेताजी सुभाष चंद जयंती पर ब्लैक आउट पूर्वाभ्यास किया जाएगा। शुक्रवार की शाम छह बजे अचानक सायरन बजेगा। फिर चारों तरफ अंधेरा छा जाएगा, इसी बीच लड़ाकू विमानों गर्जना शुरू होगी।
लोगों की सुरक्षा के लिए नागरिक सुरक्षा की टीम, एंबुलेंस समेत अन्य आपदा में मदद के लिए लोग पहुंचेंगे। यह आयोजन तीन प्रखंड कोतवाली, गोरखनाथ और सिविल लाइंस में होगा।
चीफ वर्डेन डा. संजी गुलाटी ने बताया कि ब्लैक आउट माकड्रिल की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें नागरिक सुरक्षा टीम, वायुसेना समेत अन्य विभाग के लोग शामिल होंगे। यह आयोजन सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि जनसुरक्षा की वास्तविक परीक्षा है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में ससुराल विवाद से आहत युवक ने की आत्महत्या, पत्नी-सास समेत चार पर केस दर्ज
आपात परिस्थितियों में प्रशासनिक तंत्र, सुरक्षा एजेंसियों और नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को परखने का अवसर है। केंद्र सरकार के निर्देश पर यह आयोजन प्रदेश के 75 जिलों में एक समय शाम छह बजे होगा। इसके लिए कोतवाली, गोरखनाथ, सिविल लाइंस प्रखंड की टीम ने तैयारी की है। |