LHC0088 • Yesterday 11:56 • views 431
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर हुई।
जागरण संवाददाता, वाराणसी/सोनभद्र। कफ सीरप तस्करी के खेल को उजागर करने वाली सोनभद्र पुलिस ने महज तीन माह में बड़ी कार्रवाई कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को तस्करी के मास्टरमाइंड जेल में निरूद्ध भोला जायसवाल की वाराणसी में करीब 28.50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया।
वाराणसी पुलिस के सहयोग से सोनभद्र पुलिस ने क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के अगुवाई में शुभम की तीन जगहों पर स्थित संपत्ति को कुर्क किया। उसका बेटा तस्करी का सरगना शुभम जायसवाल अभी फरार है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि तस्करी के मुख्य आरोपित वाराणसी के थाना आदमपुर के प्रहलादघाट कायस्थ टोला निवासी भोला प्रसाद को पुलिस ने विदेश पलायन के प्रयास के दौरान दमदम एयरपोर्ट, कोलकाता से गिरफ्तार किया था। वह जिला कारागार सोनभद्र में बंद है।
उन्होंने बताया कि एसआइटी की विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि आरोपित ने कोडीन युक्त कफ सीरप की अवैध तस्करी के लिए संगठित सिंडिकेट का संचालन करते हुए अपराध से लगभग 28 करोड़ 50 लाख की चल एवं अचल संपत्ति अर्जित की। शुक्रवार को अब न्यायालय से आदेश के बाद उसकी संपत्ति कुर्क की गई है। |
|