ओडिशा में गौ तस्करी नेटवर्क पर बड़ी स्ट्राइक
संवाद सूत्र, बड़बिल। अवैध पशु व्यापार के विरुद्ध एक बड़े गौ रक्षा ऑपरेशन में क्योंझर पुलिस ने ओडिशा के कई जिलों में सक्रिय गौ तस्करी नेटवर्क से जुड़े भारी वित्तीय लेन-देन का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में कथित गौ माफिया से जुड़े बैंक खातों से अब तक 4.40 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, जिससे इस संगठित रैकेट के बड़े पैमाने का संकेत मिलता है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पांच जिलों में फैले अवैध नेटवर्क से जुड़े होने के संदेह में लगभग 200 बैंक खातों की पहचान की गई है। इनमें से अब तक 121 खातों की जांच पूरी कर ली गई है, जिनसे 4.40 करोड़ रुपये की राशि जब्त की गई।
शेष 79 खातों की जांच जारी
शेष 79 खातों की जांच अभी जारी है, जिससे जब्त राशि और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपियों के पास 50 से अधिक बैंक लाकर मौजूद हैं, जो नेटवर्क के बड़े वित्तीय संचालन की ओर इशारा करते हैं।
क्योंझर पुलिस ने बताया कि इन लॉकरों और अन्य संपत्तियों का आकलन जांच प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। इस समन्वित कार्रवाई के तहत क्योंझर, जाजपुर, भद्रक, मयूरभंज और खोरधा जिलों में एक साथ 47 पुलिस टीमों को तैनात किया गया था।
गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई
अधिकारियों के अनुसार, ये छापेमारी संगठित पशु तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने और अवैध गतिविधियों से जुड़े फाइनेंशियल ट्रेल का पता लगाने के उद्देश्य से की गई। क्योंझर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच अभी जारी है और चिन्हित सभी बैंक खातों व संपत्तियों की गहन जांच की जाएगी।
क्योंझर के पुलिस अधीक्षक नितिन कुशलकर ने कहा कि राज्य में अवैध गौ तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए रैकेट में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। |