विज्ञानिकों के साथ काम करने से जीएमसी जम्मू के छात्रों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा।
राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। राजकीय मेडिकल कालेज के विद्यार्थी सीएसआईआर–आइआइआइएम जम्मू के अग्रणी विज्ञानिकों के साथ जैव चिकित्सीय अनुसंधान का अनुभव और प्रशिक्षण हासिल करेंगे। पहली बार जीएमसी जम्मू के चार विद्यार्थियों का इसके लिए चयन हुआ है। दो सप्ताह तक वह इस संस्थान में रहेंगे।
राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू से मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट रिसर्च डेवलपमेंट काउंसिल जीएमसी जम्मू के चार विद्यार्थियों एमबीबीएस अंतिम वर्ष के बासित अकील, मोहम्मद फरहान, इकरा नाज और भारती शर्मा का सीएसआईआर–आइआइआइएम शीतकालीन अनुसंधान इंटर्नशिप एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को देश के अग्रणी विज्ञानिकों के साथ कार्य करने तथा उन्नत जैव-चिकित्सीय अनुसंधान में प्रत्यक्ष एवं व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा और उन्हें आईसीएमआर–एसटीएस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत अपने क्लीनिकल अध्ययन को प्रभावी रूप से संपन्न करने में सहायता करेगा।
चयनित विद्यार्थियों का कहना है कि यह सफलता स्टूडेंट रिसर्च डेवलपमेंट काउंसिल के संकाय सदस्यों के कुशल मार्गदर्शन एवं सतत सहयोग के साथ-साथ जीएमसी जम्मू के प्रिंसिपल के प्रोत्साहन और समर्थन से संभव हो पाई है।
स्टूडेंट रिसर्च डेवलपमेंट काउंसिल जीएमसी जम्मू के चेयरपर्सन प्रोफेसर डा. विशाल आर. टंडन ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे उन्हें भविष्य में अनुसंधान में बहुत सहायता मिलेगी। ऐसा पहली बार है कि यहां के विद्यार्थियों को यह उपलब्धि हासिल हुई है। विज्ञानिकों के साथ काम करने से उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। |
|