हेमंत शर्मा-

जैसे वेनेज़ुएला वैसे सिंगरौली
वेनेज़ुएला की धरती में गढ़े अरबों-खरबों डॉलर के तेल के लिये आज डॉनल्ड ट्रम्प ने उस पर अटैक कर वहाँ के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को अगुआ कर लिया। अब एक कठपुतली सरकार वेनेज़ुएला को इराक़ बनने में मदद करेगी। और यह व्यक्ति उम्मीद कर रहा था कि उसे शांति के लिए नोबेल पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा।
|