LHC0088 • 4 hour(s) ago • views 996
बोकारो में सरस्वती विसर्जन को लेकर गाइडलाइन जारी। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, बोकारो। सूर्यास्त के पहले हर हाल में सरस्वती पूजा समितियों को मूर्ति विसर्जन के लिए कह दिया गया है। यह भी आदेश दिया गया है कि वह लोग विसर्जन के समय डीजे का प्रयोग नहीं करें। ऐसा करने पर विधि सम्मत कार्रवाई आयोजकों के साथ-साथ डीजे संचालकों पर होगी। यह कहना है चास एसडीपीओ प्रवीन कुमार सिंह का।
गुरुवार को चास थाना में शांति समिति की बैठक करने के बाद वह पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को पानी में विसर्जन के दौरान नहीं उतरने देने का आग्रह किया गया है। विसर्जन के समय सुरक्षा का हर उपाय करने को कहा गया है।
पुलिस जिला प्रशासन के मिलकर गोताखोरों की व्यवस्था महत्वपूर्ण स्थलों पर कर रही है। हर तरह से सजगता बरती जा रही है। पूजा आयोजन करने वालों से डीजे विसर्जन के समय नहीं बजाने को कहा गया है। उच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देकर इसका पालन करने को कहा गया है।
डीजे संचालकों को भी बुलाकर सख्त हिदायत दे दी गई है कि वह कानून का पालन करें। मूर्ति विसर्जन की अंतिम तिथि 26 जनवरी की निर्धारित कर दी गई है। 26 की शाम छह बजे तक हर हाल में सभी समितियों को प्रतिमा विसर्जन को कह दिया गया है।
निरोधात्मक कार्रवाई भी कईयों पर की गई है। इधर किसी भी विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाइन में माक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से पुलिस अपनी तैयारियों की झलक दिखाई। इसे पूर्वाभ्यास के तौर पर भी देखा गया। माक ड्रिल के समय सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार, समेत अन्य उपस्थित थे। |
|